कल रात हुए आईपीएल 2023 के पहले मैच में काफी रोमांच देखने को मिला मैच आखिरी ओवर तक गया जहाँ एक बार फिर राहुल तेवतिया और राशिद खान ने गुजरात की नैया पार लगा दी इस मैच में बहुत कुछ देखने को मिला जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की तूफानी पारी, एमएस धोनी की फिनिशिंग तो गुजरात टाइटन्स की तरफ से शुभमन गिल का बेहतरीन अर्धशतक इन सभी के अलावा आयरलैंड देश के लिए भी एक ख़ास पल था गुजरात की तरफ से जोश लिटिल ने डेब्यू किया और वह आयरलैंड की तरफ से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं जोश लिटिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 4 ओवर किये और 10 से ज्यादा औसत से 41 रन लुटाये इस दौरान उन्होंने अपना पहला आईपीएल विकेट भी चटकाया जोश लिटिल ने आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाज अम्बाती रायडू को क्लीन बोल्ड किया आईपीएल में डेब्यू करने के बाद जोश लिटिल ने कहा कि सबसे पहले तो आज हमारी टीम की जीत हुई वह महत्वपूर्ण है और दूसरा मैं अपने आप पर बहुत गौरवान्वित हूँ कि आईपीएल खेलने वाला मैं पहला आयरिश खिलाड़ी बना हूँ 1 लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने बैठना काफी रोमांचक था और यह दिन मैं कभी नहीं भूलने वालाIndianPremierLeague@IPLFrom #GT's first win of the season to playing in front of a jam-packed crowd 🏟️ Joshua Little, the first Ireland ☘️ player to play in #TATAIPL, sums up an entertaining field day with @rashidkhan_19 🏻🏻 - By @MoulinParikhFull Interview #GTvCSK bit.ly/40xXh3M96257From #GT's first win of the season to playing in front of a jam-packed crowd 🏟️ 💥Joshua Little, the first Ireland ☘️ player to play in #TATAIPL, sums up an entertaining field day with @rashidkhan_19 👌🏻👌🏻 - By @MoulinParikhFull Interview 🎥🔽 #GTvCSK bit.ly/40xXh3M https://t.co/fjHBK2byoxआयरलैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जोश लिटिल का उत्साह बढ़ाया है एंडी बल्बरीन ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया जिसमें आयरलैंड के सभी खिलाड़ी जोश लिटिल का सपोर्ट कर रहे हैं एंडी बल्बरिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि नवगठित आयरिश गुजरात टाइटन्स समर्थक क्लब पूरे जोश में नजर आ रहा है में आपको बता दें कि जोश लिटिल ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसका ईनाम उन्हें आईपीएल नीलामी के दौरान मिला गुजरात ने जोश लिटिल को 4.4 करोड़ में खरीदाAndy Balbirnie@balbo90The newly formed Irish @gujarat_titans supporters club in full flow #IPL20233796236The newly formed Irish @gujarat_titans supporters club in full flow #IPL2023 https://t.co/ZdpB5hF8Pe