IPL 2023 : शार्दुल ठाकुर ने चोटिल होने और गेंदबाजी नहीं करने की वजह का किया बड़ा खुलासा

शार्दुल ठाकुर के गेंदबाजी नहीं करने से उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं
शार्दुल ठाकुर के गेंदबाजी नहीं करने से उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा कि वो चोटिल नहीं हैं और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुछ मैचों से इसलिए गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं क्‍योंकि टीम में कई ऑलराउंडर्स हैं। ठाकुर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हमारी टीम ऑलराउंडर्स से भरी हुई है। हमारे पास गेंदबाजी में 8 विकल्‍प हैं, जिसमें कप्‍तान नितीश राणा (Nitish Rana) भी शामिल हैं।' ठाकुर ने बताया कि दर्द के कारण वो सीजन के तीन मैचों में हिस्‍सा नहीं ले सके।

Ad

शार्दुल ठाकुर ने मौजूदा सीजन में अब तक 6 मैचों में 14.5 ओवर किए, जिसमें चार विकेट लिए। उनकी इकोनॉकी रेट 10.78 की रही। पंजाब किंग्‍स के खिलाफ केकेआर ने सात गेंदबाजों का उपयोग किया, लेकिन ठाकुर उनमें शामिल नहीं थे।

इस बारे में बात करते हुए ऑलराउंडर ने कहा, 'यह खेल की स्थिति पर भी निर्भर करता है। यह कप्‍तान पर है कि वो मुझे गेंदबाजी कराते हैं या नहीं कराते हैं। यह फैसला उन पर निर्भर है। जहां तक टीम रणनीति और फैसला लेने की बात है तो मैं उस ओर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देता हूं। मुझे छोटा सा दर्द था, इसलिए कुछ मैच नहीं खेला। जब वापसी की तो गेंदबाजी नहीं की क्‍योंकि मैं गेंदबाजी करने लायक फिट नहीं था। मगर हां, अब मैं गेंदबाजी भी कर सकता हूं और उम्‍मीद है कि जब भी मेरे पास गेंद होगी तो मैं काम करूंगा।'

बता दें कि शार्दुल ठाकुर डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं। 31 साल के ठाकुर के लिए अपने शरीर को आकार में रखना महत्‍वपूर्ण हैं। उन्‍होंने कहा, 'यह आसान नहीं है। आपको अपने शरीर को समझना मुश्किल होता है क्‍योंकि जब आप अभ्‍यास के लिए जाते हैं तो सबकुछ करते हैं। इसके अलावा फिट रहने के लिए आप रनिंग भी करते हैं। वैसे, तो यह आसान नहीं है, लेकिन आधुनिक क्रिकेट में आपको फिट रहने के लिए अपने शरीर को आकार में रखने की जरुरत है।'

ठाकुर ने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब भी मौका मिले तो मुझे बल्‍ले से योगदान देना पसंद है। निश्चित ही कुछ मौकों पर सफल रहूंगा और कभी नहीं। मगर यह खेल का हिस्‍सा है। मुझे टीम जिस क्रम पर भेजे, वहां बल्‍लेबाजी करने को तैयार रहता हूं। टी20 मैच में किसी भी पोजीशन पर खेल सकता हूं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications