कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए अहम कदम उठाया है। शेल्डन जैक्सन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सहयोग से लोगों की मदद करने का फैसला लिया है। गौतम गंभीर फाउंडेशन (Gautam Gambhir Foundation) में उन्होंने लोगो की मदद करने के लिए अपना कुछ हिस्सा दान में दिया है। शेल्डन जैक्सन के इस बेहतरीन कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी वाहवाही भी हो रही है।शेल्डन जैक्सन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस मुश्किल समय में मैं अपने देश के हर एक नागरिक के साथ खड़ा हूँ, जो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि अच्छे दिन जल्द ही वापस लौटेंगे। मैं सभी से आग्रह भी करता हूँ कि आधिकारिक रूप से मिले दिशा-निर्देशों का पालन करें, जितना हो सके घर पर ही रहे और बाहर निकलने पर मास्क जरुर पहने। मैंने गौतम गंभीर फाउंडेशन के प्रति अपना कुछ हिस्सा देने का फैसला लिया है। यह फाउंडेशन बेहतरीन काम कर रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है। मैं सभी से गुजारिश करता हूँ, आप लोग भी अपनी तरफ से भरोसेमंद ट्रस्ट और फाउंडेशन को कुछ न कुछ डोनेट करें। हमारा हर एक पैसा कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में काम आएगा। कृपया घर पर रहें और स्वस्थ रहें।🙏 @ggf_india pic.twitter.com/uPPtdcYFKI— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) April 27, 2021भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर दिल्ली में अपने फाउंडेशन जरिये लोगों की मदद कर रहे हैं। शेल्डन जैक्सन ने भी इस फाउंडेशन के जरिये लोगों की मदद करने के लिए यह अहम कदम उठाया है। शेल्डन जैक्सन से पहले केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी पीएम केयर फंड में 50 हजार डॉलर देने की घोषणा की थी। उनके इस फैसले को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई है। केकेआर के खिलाड़ियों द्वारा इस तरह की मदद करना सराहनीय है और आशा करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आगे आयेंगे।