कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन (Sunil Narine) को आगामी इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के लिए केकेआर फ्रेंचाइज़ी (KKR) ने अपनी नई टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) का कप्तान नियुक्त किया है। अबू धाबी नाइट राइडर्स ने ट्वीट करते हुए इस अहम खबर की जानकारी दी। उन्होंने इस सन्दर्भ में लिखा कि, 'कप्तान की सूचना प्रस्तुत करते हैं। अबू धाबी नाइट राइडर्स के नाइट-इन-चार्ज कप्तान सुनील नारेन होंगे।'आपको बता दें कि नाइट राइडर्स और सुनील नारेन का रिश्ता बेहद ख़ास है। आईपीएल में केकेआर की टीम के साथ वह लगातार जुड़े हुए हैं, तो सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में भी वह खेलते हुए दिखाई देते हैं। टी20 फॉर्मेट के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 148 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 152 विकेट हासिल किये हैं। साल 2012 से लगातार वह केकेआर का हिस्सा रहें हैं। इसलिए नाइट राइडर्स ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी पर दांव लगाते हुए नई टी20 लीग में अपनी नई टीम का उन्हें कप्तान घोषित किया है।इंटरनेशनल लीग टी20 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है और पहला मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा। इस लीग में 34 मुकाबले होने है और आईपीएल की तर्ज पर ही प्लेऑफ्स मुकाबले खेले जायेंगे।Abu Dhabi Knight Riders@ADKRiders𝐂𝐀𝐏𝐓𝐀𝐈𝐍 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓 Presenting the 𝘒𝘯𝘪𝘨𝘩𝘵-𝘪𝘯-𝘤𝘩𝘢𝘳𝘨𝘦 at @ADKRiders! #AbuDhabiKnightRiders #ILT20 @ILT20Official #ALeagueApart41497𝐂𝐀𝐏𝐓𝐀𝐈𝐍 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓 ⚠️Presenting the 𝘒𝘯𝘪𝘨𝘩𝘵-𝘪𝘯-𝘤𝘩𝘢𝘳𝘨𝘦 at @ADKRiders! 👊🇦🇪#AbuDhabiKnightRiders #ILT20 @ILT20Official #ALeagueApart https://t.co/T9qxhEH7lDअबू धाबी नाइट राइडर्स में सुनील नारेन के अलावा आंद्रे रसेल और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी शामिल हैं, जिनका अनाउंसमेंट टीम ने पहले ही कर दिया था। रसेल और नारेन आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेलते हैं।आगामी इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए अबू धाबी की टीमसुनील नारेन (कप्तान) आंद्रे रसेल, जॉनी बेयरस्टो, पॉल स्टर्लिंग, लाहिरू कुमारा, चरित असलंका, कॉलिन इंग्राम, अकील होसेन, सीकुगे प्रसन्ना, रवि रामपॉल, रेमन रैफर, केन्नार लेविस, अली खान, ब्रैंडन ग्लोवर, मतिउल्लाह खान, फहाद नवाज, सबीर अली और ज़वार फरीद।