टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी इस समय अपनी पत्‍नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ शिमला की पहाड़‍ियों में छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमी है और ऐसे में अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ दर्शनीय शहर में कुछ अच्‍छा समय बिताने का फैसला किया है।जीवा धोनी के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक फोटो अपलोड की गई है, जिसमें एमएस धोनी ने अपनी बेटी के साथ फोटो क्लिक कराई है और पीछे हिमालय का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है। View this post on Instagram A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni)कुछ मिनट बाद इसी अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जीवा धोनी शिमला की सड़कों पर एक कुत्‍ते के साथ खेलते हुए नजर आ रही है और फिर उन्‍होंने पिता के साथ फोटो खिंचवाया। एमएस धोनी नए लुक में नजर आए। View this post on Instagram A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni)दिग्‍गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज हाल ही में शिमला की पारंपरिक टोपी पहने हुए नजर आए थे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। धोनी ने जो टोपी पहनी थी, उसे स्‍थानीय रूप से कुल्‍लु टोपी कहा जाता है।आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे एमएस धोनीआईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का नेतृत्‍व करने वाले एमएस धोनी घर लौट आए थे क्‍योंकि आईपीएल बबल में विभिन्‍न कोविड-19 मामलों के कारण बीसीसीआई ने तत्‍काल प्रभाव से 14वें सीजन को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया था।धोनी का प्रदर्शन बतौर बल्‍लेबाज अच्‍छा नहीं रहा था, लेकिन उनकी कप्‍तानी शानदार रही थी। पिछले सीजन में सातवें स्‍थान पर रहने वाली सीएसके इस साल निलंबित होने से पहले अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर थी। सीएसके ने इस साल सात में से पांच मैच जीते। अब यूएई में इस साल दोबारा जब आईपीएल शुरू होगा तो धोनी खिताब जीतने के लिए अपना जोर लगाते हुए दिखेंगे।