एमएस धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी को भेजा खास तोहफा, युवा क्रिकेटर ने तस्वीर साझा करते हुए जताया आभार 

रहमानुल्लाह गुरबाज को धोनी से मिला खास तोहफा
रहमानुल्लाह गुरबाज को धोनी से मिला खास तोहफा

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्‍लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने ऑटोग्राफ वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जर्सी तोहफे के तौर पर भेजी है। बता दें कि अफगानी खिलाड़ी रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत से पहले धोनी के साथ या फिर उनके खिलाफ खेलने की इच्छा जताई थी। अब इस खास तोहफे के लिए उन्होंने धोनी के इस स्वीट जेस्चर के लिए उनकी प्रशंसा की है।

Ad

दरअसल, 20 जून, मंगलवार को 21 वर्षीय खिलाड़ी रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी हाथों में लिए बैठे दिख रहे हैं और उसपर धोनी का दिया ऑटोग्राफ नजर आ रहा है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

धन्यवाद माही सर,भारत से इस तोहफे को भेजने के लिए।
Ad

दाएं हाथ के बल्लेबाज रहमानुल्‍लाह गुरबाज आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन 16वें सीजन से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने ट्रेड के जरिये उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। 16वें सत्र में उन्होंने खेले 11 मैचों में 20.64 की औसत से 227 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ गुरबाज शानदार विकेटकीपिंग को लेकर भी चर्चा में रहे थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका था जिसके बाद कई लोगों ने धोनी से उनकी तुलना की थी।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले गुरबाज ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एबी डीविलियर्स और एमएस धोनी के साथ या उनके खिलाफ खेलना मेरा सपना है। डीविलियर्स पहले ही आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि इस सीजन में मैं धोनी के खिलाफ जरूर खेल पाउँगा। बता दें कि गुरबाज ने इस सीजन चेन्नई के खिलाफ एक मैच खेला था जिसमें वो सिर्फ एक रन बना पाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications