T20 World Cup टीम में हो सकता है बड़ा उलटफेर, हार्दिक पांड्या की होगी छुट्टी! स्टार खिलाड़ी को मिलेगा मौका

RCB vs MI मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह (Photo Courtesy: IPLt20.com)
RCB vs MI मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह (Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 204) के रोमांच के बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चर्चाएं भी जमकर हो रही है। आईपीएल के बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। टीम को लेकर ही हर दिन बड़े अपडेट निकलकर सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की छुट्टी हो सकती है।

Ad

रिपोर्ट्स के अनुसार तीन बड़ी अपडेट भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर सामने आ रही है। इसमें सबसे बड़ी अपडेट हार्दिक पांड्या से जुड़ी हुई है। दरअसल, हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं अगर वह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार गेंदबाजी नहीं करते हैं। वहीं शुभमन गिल भारतीय टीम में एक बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किए जा सकते हैं।

रियान पराग को मिल सकता है मौका

इन दोनों के अलावा राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार रियान पराग की एंट्री भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में हो सकती है। रियान पराग पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी पराग का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी एंट्री भारतीय टीम में लगभग तय मानी जा रही है।

Ad

वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो वह बल्ले के साथ-साथ वह आईपीएल में गेंदबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि उनके अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए हैट्रिक छक्के जड़ थे। अब हार्दिक पांड्या आने वाले मुकाबलों गेंदबाजी में कमाल करना चाहेंगे और हर हाल में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा लीग में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। ऐसे में सभी को पूरी उम्मीद है कि भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications