भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज कप्तान रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुबह से शाम तक उनके जन्मदिन पर लाखों शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिये आ रही है। दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट फैन्स सभी ने उन्हें इस ख़ास दिन की बधाई दी है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने भी एमएस धोनी को बेहतरीन तरीके से बर्थडे विश किया है। रियान पराग इस समय आगामी आईपीएल (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों की तैयारी के लिए रॉयल्स क्रिकेट अकादमी में हैं। उन्होंने एमएस धोनी के ख़ास दिन पर विश्व कप 2011 के फाइनल में खेले गए विनिंग शॉट को अपने तरीके से फिल्माया है।यह भी पढ़ें -"17 महीने पहले मुझसे बड़ी गलती हुई उसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूँ"21 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने धोनी की तरह ही ग्लव्स को कसा और फिर टी-शर्ट को कंधे पर से उतारा और आँखों को साफ़ करते हुए धोनी की तरह ही छक्का लगाया। रियान पराग का यह शॉट उसी तरह फिल्माया गया, जिस तरह एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ यह छक्का लगाकर टीम इंडिया को विश्व कप दिलाया था। भारतीय टीम ने 28 साल वाद क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। रियान पराग के इस वीडियो में कमेंट्री भी उसी मैच की लगाई गई, जिसमें रवि शास्त्री ने इस बेहतरीन पल को अपनी आवाज़ दी थी। View this post on Instagram A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)यह भी पढ़ें - टीम इंडिया ने खेला दूसरा इंट्रास्क्वाड मैच, BCCI ने शेयर की नई तस्वीरेंराजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और कैप्शन में लिखा कि एमएस धोनी के जन्मदिन के अवसर पर रियान पराग ने उस शानदार लम्हें को फिर से दर्शाया है। राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि हे भगवान!! ये रियान पराग है या फिर एमएस धोनी, क्या शानदार नक़ल की है। आईपीएल 2021 में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा हैं। यूएई में होने वाली बाकी मैचों में रियान पराग एक बार फिर धोनी के सामने खेलते हुए दिख सकते है।