IPL 2021 को कोरोना वायरस की वजह बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को यूएई में कराया जाएगा। यह सितम्बर-अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देखते हुए बीसीसीआई को यही सही समय लगा। आईपीएल की वापसी को लेकर सभी टीमों में जश्न का माहौल है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने ट्विटर हैंडल पर अलग ही अंदाज़ से आईपीएल का स्वागत किया है। राजस्थान रॉयल्स ने एक बॉलीवुड गाने पर अपने खिलाड़ियों को एडिट कर आईपीएल की वापसी का ऐलान किया है।यह भी पढ़ें - ''ऋषभ पन्त अभी बच्चा है, भारतीय कप्तान बनने में समय लगेगा''राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें संजू सैमसन, जोस बटलर समेत टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों का फोटो इस वीडियो में एडिट किया और जबरदस्त वीडियो बनाया। बॉलीवुड की मूवी 'हे बेबी' के गाने में रॉयल्स के खिलाड़ियों का चेहरा बदलकर अभिनेताओं के चेहरे पर लगाया गया, जो वीडियो में जबरदस्त नजर आ रहा है। संजू सैमसन के साथ क्रिस मोरिस गाना गाते हुए नजर आये, तो राहुल तेवतिया के साथ जोस बटलर गाना गा रहे हैं। साथ ही बाकी टीम के खिलाड़ी, जिसमें रियान पराग, श्रेयस गोपाल, चेतन साकरिया और मुस्ताफिजुर रहमान ढोल बजाते हुए दिखे।Wait, what? 🤔🙊😂#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/63GIT4BGAp— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 29, 2021राजस्थान रॉयल्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दर्शकों ने इसे लाखों में लाइक किया व देखा है। इस साल बने उनके टीम के कप्तान संजू सैमसन के सामने अब टीम को कप जीताने की चुनौती होगी। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 3 में जीत हासिल की और 4 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। हालांकि इंग्लैंड बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में न भेजने का फैसला किया। ऐसे में रॉयल्स के चार दिग्गज खिलाड़ी शायद ही बाकी बचे मैचों में हिस्सा ले पाएंगे, जिसमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और लियम लिविंगस्टोन का नाम शामिल है।यह भी पढ़ें - मुझे 'जम्बो' नाम इस भारतीय दिग्गज ने दिया, अनिल कुंबले का बड़ा खुलासा