रवि शास्त्री के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा तहलका, फैन्स ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Photo Courtesy : Ravi Shastri X
Photo Courtesy : Ravi Shastri X

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस समय आईपीएल (IPL 2024) में एक कमेंटेटर के रूप में कार्यरत है। हालांकि सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने अपने फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दरअसल रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लगातार दो ट्वीट किये, जिसमें उन्होंने अपने दमदार अंदाज को दिखाया है। रवि शास्त्री के इस नए अवतार को लेकर फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा जारी है। कोई उनके इन पोस्ट्स को केवल विज्ञापन से जोड़ रहा है तो कोई उनके आमतौर पर किये जाने वाले पोस्ट समझ रहा है।

Ad

रवि शास्त्री ने अपने पहले पोस्ट में अपनी एक तस्वीर अपलोड की जिसमें वह काफी कूल नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, 'मैं होटी हूँ, मैं नॉटी हूँ, मैं सिक्सटी हूँ (यानी मैं 60 साल का हूँ)।' इसके कुछ समय बाद भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने एक और पोस्ट किया और कैप्शन में सवाल करते हुए लिखा कि, 'क्या यह फ़ोटो थर्स्ट ट्रैप के लायक नहीं है?' शास्त्री के लगातार दो पोस्ट करने पर यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वह आगामी दिनों में किसी बेहतरीन एड का हिस्सा होने वाले हैं। उनकी पर्सनेल्टी को देखते हुए कई ब्रैंड अपना प्रमोशन करवाते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में एमएस धोनी का भी एक विज्ञापन बेहद हिट हुआ था, जहाँ उनको ट्रोल करके सोशल मीडिया पर एक गाना चलाया गया लेकिन एक साइकिल ब्रैंड ने उनसे वही गाना गंवाया और अपने विज्ञापन को हिट करवा दिया। बात अगर आईपीएल की करें तो आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला जायेगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान 4 लगातार जीत के साथ मैदान पर उतरेगा, तो गुजरात ने अपने पिछले 2 मुकाबले गंवा दिए हैं। ऐसे में चैंपियन टीम जीत की वापसी पर लौटना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications