बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आईपीएल (IPL) के स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक किंग खान की फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे, जिसकी कुछ तस्वीरें बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।दरअसल, शाहरुख की फिल्म 'जवान' के रिलीज़ होने का फैंस काफी लम्बे से इंतजार कर रहे थे। उनके फैंस ने पहले ही दिन शो देखने के लिए काफी वक्त पहले से बुकिंग करा रखी थी, इसमें रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है। 7 सितम्बर, गुरुवार को रिंकू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में 25 वर्षीय बल्लेबाज रिंकू फिल्म के पोस्टर के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह सिनेमाघर में बैठकर पॉपकॉर्न खाते हुए फिल्म का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,DND: मेरे पसंदीदा शाहरुख खान की फिल्म देख रहा हूँ। लव यु सर। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसके बाद से रिंकू ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया था। 16वें सीजन में उम्दा प्रदर्शन के दम पर उन्हें आयरलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था और दूसरे टी20 में उन्होंने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई थी।मौजूदा समय में रिंकू सिंह यूपी की टी20 लीग मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेल रहे हैं जिसमें टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इस इवेंट में भी रिंकू अपनी तूफानी बल्लेबाजी के जरिये फैंस का खूब मनोंरजन कर रहे हैं। वहीं, उनका चयन एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में हुआ है जिसका आगाज 28 सितम्बर से होगा, जबकि 8 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से इसका समापन होगा।