रवि शास्‍त्री को जन्‍मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने दी विशेष बधाई

रवि शास्‍त्री को 60वें जन्‍मदिन पर भारतीय क्रिकेट की दिग्‍गज हस्तियों ने बधाई दी
रवि शास्‍त्री को 60वें जन्‍मदिन पर भारतीय क्रिकेट की दिग्‍गज हस्तियों ने बधाई दी

टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) शुक्रवार को अपना 60वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया के जरिये रवि शास्‍त्री को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

Ad

सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकार‍िक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'टीम के साथी और दोस्‍त को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं, जो क्रिकेट को जीते और सांस लेते हैं और हमेशा मेरे साथ इस क्रिकेट पर बातचीत करते हैं। डॉक्‍टर ने जो ऑर्डर दिया, उम्‍मीद है आप वैसे ही अपने दिन का जश्‍न मना रहे होंगे रवि।'

इस पर रवि शास्‍त्री ने भी अपना जवाब दिया और लिखा, 'धन्‍यवाद, बिग बॉस। काफी मायने रखता है। डॉक्‍टर ने दोस्‍तों के साथ ज्‍यादा समय बिताने को कहा है। जल्‍द ही मिलता हूं।'

Ad

इस बीच पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट किया, 'पिछले कुछ दशकों में भारतीय क्रिकेट का कोई भी आइकॉनिक पल चुनिए और आप वहां रवि शास्‍त्री को पाएंगे। मैदान में, कमेंट्री बॉक्‍स में या फिर ड्रेसिंग रूम में। सभी सीजन में भारतीय क्रिकेट के दिग्‍गज को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं।'

Ad

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'आपको जन्‍मदिन की ढेरों शुभकामनाएं रवि शास्‍त्री भाई। जिस तरह जीते आएं है, वैसे ही मस्‍त अंदाज में आगे बढ़ें।'

Ad

टीम इंडिया के टेस्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट चेतेश्‍वर पुजारा ने ट्वीट किया, 'रवि शास्‍त्री भाई जन्‍मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आप‍का दिन और साल शानदार रहे।'

Ad

बता दें कि रवि शास्‍त्री के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने 43 टेस्‍ट खेले, जिसमें से 25 जीते और 13 में शिकस्‍त मिली। रवि शास्‍त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड में दमदार प्रदर्शन किया और 2021 में पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। इस साल सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्‍ट मैच खेला जाएगा।

वहीं शास्‍त्री के कार्यकाल में भारत ने 76 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। भारतीय टीम ने 51 वनडे जीते जबकि 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की। हालांकि, विराट कोहली और रवि शास्‍त्री की जोड़ी एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications