"गावस्‍कर, कुंबले, द्रविड़ ने आज के खिलाड़‍ियों से कम कमाई की, लेकिन उनमें प्रदर्शन करने की भूख थी", गांगुली का बयान

सौरव गांगुली ने बताया कि अगले दो साल तक आईपीएल में 74 मैच खेले जाएंगे
सौरव गांगुली ने बताया कि अगले दो साल तक आईपीएल में 74 मैच खेले जाएंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि भले ही पूर्व खिलाड़‍ियों जैसे सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar), अनिल कुंबले (Anil Kumble) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मौजूदा भारतीय (India Cricket team) खिलाड़‍ियों से कम कमाई की, लेकिन उनमें प्रदर्शन करने की भूख थी। गांगुली ने समझाना चाहा कि पैसों को खिलाड़ी के प्रदर्शन से नहीं जोड़ सकते हैं।

Ad

गांगुली ने कहा कि खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलता, लेकिन वो अपने स्‍तर के लिए खेलता है और उसे भारत का प्रतिनिधित्‍व करने में गर्व महसूस होता है। पूर्व भारतीय कप्‍तान का बयान आईपीएल मीडिया अधिकार बिकने के बाद आया है।

गांगुली ने कहा, 'पहली चीज पहली। पैसों को प्रदर्शन से नहीं जोड़ सकते हैं। सुनील गावस्‍कर के समय से लेकर अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ तक पैसे उसके बिलकुल करीब नहीं है, जितना खिलाड़ी आज कमा रहे हैं। मगर उन सभी में प्रदर्शन करने की भूख थी।'

गांगुली ने इसके अलावा घरेलू सीजन के पूरे होने, दर्शकों से खचाखच स्‍टेडियम भरने और आईपीएल के सफल आयोजन के बारे में बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि भारत के लिए अब तक साल शानदार रहा है।

बीसीसीआई अध्‍यक्ष ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'मीडिया अधिकारों की योजना दो साल पहले शुरू हुई थी। यह अच्‍छी तरह संपन्‍न हुई। भारतीय क्रिकेट के लिए अब तक साल शानदार रहा है। हमने घरेलू सीजन पूरा किया। स्‍टेडियम में 100 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दिलाई। आईपीएल अच्‍छी तरह आयोजित हुआ और अब ये मेगा डील।'

सौरव गांगुली ने साथ ही बताया कि अगले दो साल तक आईपीएल में कुल 74 मैच ही खेले जाएंगे। उन्‍होंने साथ ही कहा कि दुनिया में राजस्‍व हासिल करने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज जारी रहेगी।

सौरव गांगुली ने कहा, 'द्विपक्षीय दौरे जारी रहेंगे। आईपीएल भारतीय टूर्नामेंट हैं। शेष दुनिया के राजस्‍व बनाने के लिए द्विपक्षीय दौरे जारी रहेंगे। अन्‍य देशों के खिलाड़‍ियों को द्विपक्षीय सीरीज की जरूरत है। अगले दो साल तक आईपीएल में 74 मैच हुआ करेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications