राहुल तेवटिया की धाकड़ पारी, श्रीसंत की टीम को मिली हार, दिल्ली की बड़ी जीत

राहुल तेवटिया
राहुल तेवटिया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लीग चरण के अंतिम दिन कुल बीस टीमों के बीच दस मैच खेले गए। राहुल तेवटिया ने धाकड़ पारी खेली और उनकी टीम को जीत भी मिली। इसके अलावा श्रीसंत की टीम केरल को पराजय का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने 110 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

Ad

ग्रुप डी

विदर्भ vs गोवा

इस मैच में गोवा ने 16 रनों से जीत दर्ज की। गोवा ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए विदर्भ की टीम 8 विकेट पर 140 रन बना पाई।

सेना vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की टीम ने करीबी मैच में सेना को 2 रनों से हराया। पहले खेलते हुए मध्य प्रदेश ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए सेना ने 7 विकेट पर 167 रन बनाए। एमपी के लिए आवेश खान ने 3 विकेट झटके।

राजस्थान vs सौराष्ट्र

राजस्थान ने सौराष्ट्र को 15 रन से हरा दिया।

ग्रुप ई

दिल्ली vs पांडिचेरी

पांडिचेरी को दिल्ली ने 110 रन के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 5 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पांडिचेरी 82 रन पर सिमट गई।

हरियाणा vs केरल

केरल को हरियाणा ने 4 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए हरियाणा ने 6 विकेट पर 198 रन बनाए। राहुल तेवटिया ने 26 गेंद पर नाबाद 41 और शिवम चौहान ने 59 रन बनाए। जवाब में केरल की टीम 6 विकेट पर 194 रन बना पाई।

मुंबई vs आंध्रा

मुंबई ने पांच विकेट से जीत हासिल की लेकिन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

प्लेट ग्रुप

नागालैंड vs मणिपुर

इस मैच में नागालैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मणिपुर ने 8 विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में नागालैंड ने 2 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया।

बिहार vs मिजोरम

बिहार ने मिजोरम को 8 विकेट से हराया। मिजोरम ने 8 विकेट पर 83 रन बनाए। जवाब में बिहार ने 4 विकेट पर 84 रन बनाए।

मेघालय vs सिक्किम

इस मैच में मेघालय ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। सिक्किम ने 5 विकेट पर 111 रन बनाए। जवाब में मेघालय ने 2 विकेट पर 112 रन बनाए।

चंडीगढ़ vs अरुणाचल प्रदेश

चंडीगढ़ ने अरुणाचल को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए अरुणाचल ने 8 विकेट पर 56 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए चंडीगढ़ ने 3 विकेट पर 62 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications