टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता दुनिया भर में है। हर एक देश के क्रिकेट फैन्स उन्हें बेहद पसंद करते हैं। भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ एमएस धोनी विदेशी खिलाड़ियों के भी आइडल हैं। हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने धोनी को लेकर एक खास बात का खुलासा किया है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाज ने एक पॉडकास्ट में बताया कि एमएस धोनी कैसे नए खिलाड़ी से बात करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने धोनी को लेकर यह बात कही है।पिछले आईपीएल (IPL) सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर ने अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर पॉडकास्ट में कहा, 'एमएस धोनी की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि वो हर एक इंसान को वैसे ही मिलते हैं, जैसे कोई अपने को मिल रहा हो। ये सभी को मालूम है कि उनके रूम का दरवाजा हमेशा खुला रहता है और आप उनके रूम में जाओगे तो वह हमेशा आपका स्वागत अच्छे से करेंगे। इसलिए उनकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो हर एक इन्सान को ऐसे ही ट्रीट करेंगे जैसे कोई अपने को करता है।' View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर दिल्ली कैपिटल्स टीम से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं, जहाँ उनके कप्तान एमएस धोनी रहे हैं। साथ ही टीम इंडिया के लिए भी दोनों खिलाड़ियों ने साथ वक्त बिताया है। इसलिए शार्दुल ठाकुर ने एमएस धोनी के बेहतरीन व्यक्तित्व का खुलासा किया और बताया कि उनके लिए सभी खिलाड़ियों के दरवाजे खुले रहते हैं। शार्दुल ठाकुर इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया से जुड़े हुए हैं। उन्हें टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था।