आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जिस टीम को फैंस का सबसे ज्यादा प्यार मिला वह थी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)। टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अंत तक सीएसके जहाँ भी मैच खेलने गई उसे फैंस का भरपूर प्यार मिला और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह रहे। मेगा लीग के समापन होने के बाद भी फैंस के बीच सीएसके को लेकर क्रेज बरकरार है। इसका एक ताजा सबूत आज राजस्थान में देखने को मिला। जहाँ फैंस ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की मौजूदगी में एमएस धोनी के नाम के नारे लगाए।दरअसल, राजस्थान के नवलगढ़ शहर में आज से एक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ, जिसमें 500 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के दाएं हाथ के गेंदबाज दीपक चाहर इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मेहमान शामिल हुए। इस दौरान फैंस उन्हें देखकर काफी उत्साहित नजर आये। क्रिकेट मैदान पर मौजूद अधिकतर फैंस सीएसके की जर्सी पहने दिखाई दे रहे थे।इसके बाद जब चाहर के हाथ में माइक आया तो उन्होंने फैंस से सबसे पहले पूछा, 'आपकी पसंदीदा टीम?' इसपर फैंस ने जवाब दिया सीएसके। फिर चाहर ने पूछा आपका पसंदीदा गेंदबाज? इसके जवाब में फैंस ने दीपक चाहर का ही नाम लिया। सबसे आखिरी में चाहर ने फैंस से उनके पसंदीदा कप्तान का नाम बताने को कहा और फैंस ने धोनी-धोनी के नारे लगाने शुरू कर दिए। चाहर ने इस वाकये का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से मुझे राजस्थान से हमेशा प्यार मिला है लेकिन यह अगले स्तर पर है। मैं वास्तव में आज खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई ने धोनी की अगुवाई में गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर अपना पांचवां ख़िताब जीता। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने के मामले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है।