KKR के विस्फोटक बल्लेबाज ने मंदिर में खेला क्रिकेट, बल्लेबाजी करते हुए लगाए जबरदस्त शॉट्स

Snapshots: Venkatesh Iyer Instagram
Snapshots: Venkatesh Iyer Instagram

भारत में क्रिकेट के खेल को लेकर लोगों के बीच किस तरह की दीवानगी है यह बात किसी से छुपी नहीं है। क्रिकेट फैंस मैच खेलने का कोई भी मौका आसनी से नहीं जाने देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें भारत (Indian Cricket Team) और आईपीएल (IPL 2023) में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) मंदिर में बच्चों के साथ धोती पहनकर क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं।

Ad

दरअसल, सोमवार को वेंकटेश अय्यर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में अय्यर ने कांचीपुरम के मंदिर परिसर में वेद पाठशाला के गुरू जी और छात्रों के साथ जमकर मस्ती की और क्रिकेट खेला। बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने कुछ शानदार हिट्स लगाए, जिसे देखकर वहां मौजूद फैंस काफी उत्साहित नजर आये।

वीडियो को साझा करते हुए वेंकटेश अय्यर ने कैप्शन में लिखा,

खेल के लिए प्यार अविश्वसनीय है।कांचीपुरम में वेद पाठशाला के सभी युवा छात्रों के साथ अच्छा समय बिताया।
Ad

इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद से ही फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसको लेकर कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं है। सभी वेंकटेश अय्यर को धोती पहनकर बल्लेबाजी करते देख हैरान हैं।

गौरतलब है कि बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2023 में केकेआर की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस सीजन में उनके बल्ले से खूब रन बरसे। 16वें चरण में अय्यर ने 14 मैचों में 28.86 की औसत और 145.85 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां निकली।

वहीं, अगर उनकी टीम के प्रदर्शन की बात करें तो नितीश राणा की अगुवाई में केकेआर ने 14 मुकाबले खेले, जिसमें उन्हें छह में जीत और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका में कोलकाता सातवें पायदान पर रही थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications