टीम इंडिया (Indian Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में लगातार दूसरी बार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कमान संभाल रहे हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को पहला खिताब जिताया था। मौजूदा सत्र में भी फ्रेंचाइजी के साथ-साथ फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। इस बीच पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ रोलर स्लाइड पर मस्ती करते दिख रहे हैं।बीते दिन टूर्नामेंट के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के हाथों 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेला गया था। ऐसे में मैच के बाद हार्दिक अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए अपने घर पहुंचे। जहाँ वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ खेलते और उसे दुलार करते दिखे। इस दौरान हार्दिक ने अगस्त्य के साथ रोलर स्लाइड झूले पर एक राउंड भी लिया और फिर दोनों मस्ती करने लगे।इस वाकये के खूबसूरत वीडियो को हार्दिक ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'माय लिटिल मैन।' View this post on Instagram Instagram Postबाप और बेटे के इस खूबसूरत को वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उनके मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, सबसे प्यारी चीज।आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शनदाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो वो अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। पांड्या ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 49 रन बनाये हैं। गेंदबाजी में भी पांड्या को सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ है। हालाँकि, अभी टूर्नामेंट में कई ओर मैच खेले जाने बाकी है, ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि पांड्या अपनी खोई हुई लय को जल्दी से हासिल कर लें।