पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने आईपीएल 2021 (IPL) के पोस्टपोन होने और इस सीजन अपने खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। निकोलस पूरन ने कहा है कि आईपीएल को स्थगित करना जरुरी था।निकोलस पूरन ने ट्वीट करके आईपीएल के स्थगित होने को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि आईपीएल का स्थगित होना दिल तोड़ने वाला है लेकिन ये जरुरी भी था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "टूर्नामेंट का सस्पेंशन और इसके पीछे का कारण दिल तोड़ने वाला है। जल्द मिलते हैं।""वहीं मैं इस तस्वीर को अपने मोटिवेशन के लिए लगाकर रखुंगा ताकि बेहतरीन तरीके से वापसी कर सकूं।"ये भी पढ़ें: "शिमरोन हेटमायर अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और मुझे इसकी चिंता है"The suspension of the tournament and the reasons behind it are heart breaking, but neccessary. See you soon IPL! In the meantime I'll be using this picture as my motivation to come back stronger than ever. Keep safe everyone. pic.twitter.com/NS0SyliX5i— nicholas pooran #29 (@nicholas_47) May 6, 2021निकोलस पूरन की अगर बात करें तो उनके लिए ये सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने छह पारियां इस सीजन खेली थी और उसमें से चार बार बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वो कुल मिलाकर 28 रन ही बना पाए थे। फ्रेंचाइजी की तरफ से उन्हें पूरा मौका मिला लेकिन निकोलस पूरन किसी भी मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।निकोलस पूरन ने बनाया अनचाहा रिकॉर्डउनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी इस सीजन दर्ज हुआ। निकोलस पूरन एक ही आईपीएल सीजन में डायमंड, गोल्डन, सिल्वर और ब्रॉन्ज डक रजिस्टर करने वाले पहले प्लेयर बन गए। अगर एक बार वो और शून्य पर आउट हो जाते तो उनके नाम एक आईपीएल सीजन में पांच डक का रिकॉर्ड हो जाता।निकोलस पूरन के बार-बार फ्लॉप होने की वजह से ही डेविड मलान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मौका दिया गया था। हालांकि ये मैच इस आईपीएल सीजन का आखिरी मुकाबला साबित हुआ क्योंकि इसके बाद आईपीएल को पोस्टपोन करना पड़ा।ये भी पढ़ें: "हमें अभी भी काफी हैरानी हो रही है कि ऋद्धिमान साहा कैसे कोरोना पॉजिटिव आ गए"