RR vs LSG Dream11 Captain Prediction: आईपीएल के इस 18वें सीजन का कारवां आगे की तरफ अग्रसर है। जहां शनिवार को एक और डबल मैच का डबल डॉज देखने को मिलेगा। इस दिन दो मुकाबले होने हैं जिसमें दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और एक-दूसरे पर हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला गुलाबी नगरी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल्स के रजवाड़े अपने घर में लखनऊ के नवाबों का सामना करेंगे। इस मैच में संजू सैमसन एंड कंपनी अपनी खोई लय को हासिल करना चाहेगी। तो वहीं पंत की सेना एक और जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ने के इरादे से उतरेंगे। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.मिचेल मार्श
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी काफी खतरनाक साबित हो रही है। टीम में इसका एक बड़ा कारण ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श का फॉर्म रहा है। मिचेल मार्श ने इस सीजन टीम के लिए बतौर ओपनर कमाल का प्रदर्शन किया है। वो लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। मार्श टीम को अच्छी शुरुआत भी दे रहे हैं। जिसका फायदा बाद में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मिल रहा है। ऐसे में आप उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।
2.जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में कुछ पिछड़ रही है। लेकिन टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शुरुआती कुछ मैचों के बाद काफी शानदार रहे हैं। इंग्लैंड के इस स्पीड स्टार ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन अब तक प्रमुख भूमिका अदा की है। वो अपनी स्पीड के साथ ही लाइन-लैंथ की एक्यूरेसी से भी छाप छोड़ रहे हैं। जोफ्रा आर्चर का इस वक्त का फॉर्म देखे तो वो फिर से लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सफलता हासिल कर सकते हैं। ऐसे में आप उन्हें कप्तान बनाए तो गलत नहीं होगा।
1.निकोलस पूरन
आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने वेस्टइंडीज के खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को रिटेन किया। इस सीजन अब तक उनका ये फैसला पूरी तरह से सटीक साबित हो रहा है। निकोलस पूरन इस सीजन सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रूप में अब तक अपने आपको प्रूफ कर रहे हैं। उन्होंने लगातार एक के काम एक तूफानी पारी खेली है और इस सीजन के मोस्ट रन गेटर साबित हो रहे हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए आप उन्हें अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाने में देर ना करें।