LSG vs CSK Dream11 Captain Prediction: आईपीएल के 18वें एडिशन में रोमांचक सफर जारी है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। यहां इसी बीच सोमवार को एक और बेहतरीन मुकाबला होने जा रहा है। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आमना-सामना होगा। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां होम टीम लखनऊ का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
आईपीएल के इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप हो रही चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 5 हार के बाद जीत की तलाश में उतरेगी। तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की नजरें लगातार तीसरी जीत पर हैं। जिसके बाद वो और मजबूती से आगे बढ़ने की फिराक में उतरेगी। दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.शार्दुल ठाकुर
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मे रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पहले ही मैच से कमाल कर रहे हैं। वो इस सीजन लगातार विकेट निकाल रहे हैं और अपने आप को साबित कर रहे हैं। शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से अब तक 11 बल्लेबाजों को फंसा लिया है। वो दूसरे सबसे बड़े विकेट टेकर हैं। ऐसे में उन्हें आप इस मैच में अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।
2.नूर अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन सुपर फ्लॉप साबित हो रही है। जहां उन्हें एक के बाद एक लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स एक तरफ तो काफी खराब खेल रही है। लेकिन वहीं उनके स्टार स्पिन गेंदबाज नूर अहमद अपनी फिरकी का कमाल दिखा रहे हैं। नूर की फिरकी में बल्लेबाज खूब फंस रहे हैं और वो इस सीजन अब तक 12 विकेट के साथ मोस्ट विकेट टेकर बने हुए हैं। ऐसे में आप उन्हें लखनऊ के खिलाफ इस मैच में ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बनाए तो फायदे में रह सकते हैं।
1.निकोलस पूरन
आईपीएल के 18वें सीजन में अगर किसी बल्लेबाज से सबसे ज्यादा कोई खौफ खा रहा है तो वो निकोलस पूरन हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन तक बल्ले से जो तूफान मचाया है उससे हर कोई हैरान है। जहां लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। पूरन ने अब तक सबसे ज्यादा 349 रन इस सीजन बना लिए हैं। ऐसे में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आप कप्तान बना सकते हैं।