LSG vs DC Dream11 Captain Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में देश-दुनिया के क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आईपीएल का आधा सफर समाप्त हो चुका है और आज लीग का स्टेज का 40वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
एक तरफ जहां दिल्ली इस मैच में जीत दर्ज करते पॉइंट्स टेबल में टॉप पर वापसी करना चाहेगी तो वहीं, लखनऊ भी अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.मिचेल मार्श
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी काफी शानदार रही है। इसका एक बड़ा कारण ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श का फॉर्म रहा है। मिचेल मार्श ने इस सीजन में टीम के लिए बतौर ओपनर कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले से लगातार रन आए हैं, जिसके चलते उन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है और वह टीम को अच्छी शुरुआत देने में भी सफल साबित हुए हैं। ऐसे में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर भी ज्यादा रन बनाने का दबाव नहीं है। ऐसे में आप उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।
2.कुलदीप यादव
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। टीम के इस प्रदर्शन में स्पिनर्स का खास योगदान रहा है। कुलदीप यादव टीम के लगातार विकेट निकालने में सफल रहे हैं। कुलदीप यादव बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझाकर कमाल कर रहे हैं। कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन को देखते हुए को देखते हुए उन्हें आप इस मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।
1.निकोलस पूरन
आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। पूरन का बल्ला इस सीजन में खूब गरमाया है और लगातार हर मैच में उन्होंने टीम के लिए रन बनाए हैं। आज के मैच में पूरन के बल्ले से काफी रन आ सकते हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए आप उन्हें अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान चुनने में देरी न करें।