Players Who Could Dropped RR Next Match Playing 11: IPL 2025 में लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद आखिरकार राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर से हार का स्वाद चखना पड़ा है। इस बार गुजरात टाइटंस ने उसे 58 रन से हराया और टूर्नामेंट में जीत का चौका लगाया। अहमदाबाद में हुए इस मैच में RR को जीत के लिए 218 रन का टारगेट मिला था। जवाबी पारी में संजू सैमसन एंड कंपनी पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवरों 159 रन पर सिमट गई।
राजस्थान रॉयल्स की इस हार के कई दोषी रहे और उनमें से कुछ खिलाड़ी टीम के अगले मैच की प्लेइंग से बाहर हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स 13 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से ड्रॉप कर सकती है।
3. फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी इस सीजन में अब तक दो मैच खेल चुके हैं और एक भी विकेट उनके खाते में नहीं आया है। GT के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 38 रन दिए। ऐसे में RCB के खिलाफ होने वाले मैच में उनको बेंच पर बैठाकर वनिंदू हसरंगा की फिर से टीम में वापसी हो सकती है, जो निजी कारणों के चलते इस मैच में नहीं खेले थे। उनके आने से टीम को एक बल्लेबाज का विकल्प भी मिलता है।
2. नितीश राणा
धाकड़ बल्लेबाज नितीश राणा अभी तक आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ एक पारी में बड़ा स्कोर बना पाए हैं और बाकी के मैचों में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। राणा टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे। इसका नुकसान पूरी टीम को उठाना पड़ रहा है। वो जल्दी आउट होकर बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ा देते हैं। ऐसे में शायद अब राणा अगले मैच में प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिए जाएं। टीम उनकी जगह वैभव सूर्यवंशी को आजमा सकती है।
1. महीश तीक्ष्णा
श्रीलंकाई गेंदबाज महीश तीक्ष्णा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में भले ही दो विकेट हासिल किए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 54 रन भी लुटाए। वह सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज रहे। तीक्ष्णा ने इस अब तक खेले 5 मैचों में कुल 6 विकेट हासिल किए हैं। RR के पास अभी मौका है, उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को आजमाने का, ऐसे में अगर वह अगले मैच की प्लेइंग 11 से ड्रॉप हो जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। दक्षिण अफ्रीकी क्वेना मफाका को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।