नितीश राणा (Nitish Rana) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मैदान पर आने के बाद नितीश राणा के शॉट हर कोने में गए और दिल्ली के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हुई। नितीश राणा मैदान पर केकेआर (KKR) की एक जर्सी लेकर गए जिस पर पीछे नाम सुरिंदर मारवाह लिखा गया था। यह उन्होंने अपने दिवंगत ससुर को श्रद्धांजलि देने के लिए किया था, अर्धशतक जड़ने के तुरंत बाद उन्होंने ऐसा किया।नितीश राणा ने सुरिंदर मारवाह नाम लिखी हुई केकेआर की जर्सी लेकर मैदान पर गए और उसे फैलाकर दिखाते हुए अपने सुसर को श्रद्धांजलि दी। उनको कैंसर था और बीते शुक्रवार को ही निधन हो गया था। नितीश राणा के लिए यह पल काफी भावुक था लेकिन उन्होंने जर्सी के साथ श्रद्धांजलि दी। इस पर केकेआर के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया। इसमें लिखा गया कि दिल से नितीश राणा ने अपने दिवंगत सुसर सुरिंदर मारवाह को श्रद्धांजलि दी जिनका कल ही निधन हुआ है।नितीश राणा ने खेली आतिशी पारीअपने दिवंगत ससुर को नितीश राणा ने धाकड़ पारी खेलकर ट्रिब्यूट दिया। नितीश राणा ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए केकेआर का कुल स्कोर 194 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। राणा ने 53 गेंदों का सामना कर 81 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस ताबड़तोड़ पारी के कारण ही केकेआर ने अपना कुल स्कोर 194 रन तक पहुंचा दिया।A heart-warming tribute from @NitishRana_27 to his father-in-law, who passed away yesterday. Surinder Marwah. Rest in peace sir 🙏🏼#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvDC pic.twitter.com/0gH19W9PiV— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 24, 2020इससे पहले नितीश राणा आईपीएल 2020 में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और बल्लेबाजी में लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए लेकिन आज उन्होंने खुद को फिर से साबित कर दिया। एक छोर पर खड़े रहकर लगातार स्कोरबोर्ड चलाते हुए नितीश राणा ने टीम के लिए उम्दा योगदान दिया। उनका साथ सुनील नारेन ने दिया जिन्होंने 32 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली।