3 खिलाड़ी जो कभी थे CSK के लिए नेट बॉलर, अब बन चुके हैं IPL में स्टार; धाकड़ ऑलराउंडर भी शामिल 

नितीश रेड्डी भी लिस्ट का हिस्सा हैं (Photo Credit: X/@cricbuzz, Instagram/nitishkumarreddy)
नितीश रेड्डी भी लिस्ट का हिस्सा हैं (Photo Credit: X/@cricbuzz, Instagram/nitishkumarreddy)

3 CSK Net Bowlers becomes star in IPL: आईपीएल में जब भी इस बात का जिक्र होगा कि अगर किसी खिलाड़ी को अपना भाग्य बदलना है तो फिर उसे किस टीम के साथ जुड़ना चाहिए, तो इसमें सबसे पहला नाम पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का होगा। सीएसके ने कई खिलाड़ियों को उनकी नेशनल टीम में वापसी में मदद की, साथ ही कुछ युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में पहचान दिलाने में अहम रोल अदा किया। दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड़ और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को असली पहचान चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही मिली और बाद में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए भी खेले।

Ad

सीएसके का साथ सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि उन नेट बॉलर के लिए भी वरदान साबित हुआ जो कभी फ्रेंचाइजी के साथ थे। उनमें से कुछ आईपीएल के स्टार बन गए और इस सीजन भी अपनी चमक बिखेरेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 नेट बॉलर का जिक्र करने जा रहे हैं, जो कभी चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में थे लेकिन अब आईपीएल में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

3. नूर अहमद

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के द्वारा रिलीज किए गए अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद 10 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है। नूर को उनके ही देश के लेग स्पिनर राशिद खान का बाएं हाथ का वर्जन माना जाता है। हालांकि, आप में से काफी कम लोगों को ही पता होगा कि नूर आईपीएल 2021 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े थे।

Ad

2. वरुण चक्रवर्ती

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले वरुण चक्रवर्ती का भी चेन्नई सुपर किंग्स से नाता रह चुका है। वरुण ने एक शो के दौरान खुद बताया था कि वह सीएसके के लिए बतौर नेट बॉलर काम कर चुके हैं। उस दौरान भले ही उन्हें ना चुना गया हो लेकिन अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रंप कार्ड बन चुके हैं। उनकी मिस्ट्री गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों का हाल बेहाल हो जाता है और आईपीएल 2025 में भी उनका प्रयास कुछ ऐसा ही करने का होगा।

1. नितीश रेड्डी

पिछले एक साम में आईपीएल से टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाले ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर का रोल अदा कर चुके हैं। नितीश को 2021 में इस भूमिका के लिए चुना गया था। अब वह सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं और उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन भी किया गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications