4 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में CSK के लिए डेब्यू करते हुए जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के लिए उम्दा प्रदर्शन किया (Pc: Chennai Super Kings Instagram)
नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के लिए उम्दा प्रदर्शन किया (Pc: Chennai Super Kings Instagram)

Chennai Super Kings IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने योग्य प्रदर्शन करना बहुत बड़ी बात है। दबाव वाले मुकाबले में जब कोई खिलाड़ी इस तरह का परफॉरमेंस करके अपनी फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरा उतरता है, तो वो मौका बहुत खास होता है। यही वजह है कि बहुत कम ही खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने में सफल हो पाते हैं।

Ad

IPL में अब तक 100 से अधिक खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने अपने पहले मैच में प्लयेर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने CSK के लिए डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

4. नूर अहमद

Ad

अफगानिस्तान के इस स्पिनर को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ की मोटी रकम खर्च की थी। फ्रेंचाइजी ने सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और प्लेइंग 11 में शामिल किया। नूर अहमद ने फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया।

कलाई के इस युवा स्पिनर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को ढेर किया। इस उम्दा प्रदर्शन के लिए नूर अहमद को मैन ऑफ ऑफ द मैच चुना गया।

सीएसके के पूर्व स्पिनर शादाब जकाती भी IPL 2009 में सीएसके के लिए पहली बार खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने जोहान्सबर्ग में दिल्ली के खिलाफ खेले मैच 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

3. मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश एक तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान IPL 2024 में चेनई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे। सीजन में उन्हें अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। इस मुकाबले में मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे।

2. सैम बिलिंग्स

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने IPL 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध अपना डेब्यू मैच खेला था। केकेआर के खिलाफ खेले मैच में बिलिंग्स ने शानदार पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर 56 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसके लिए वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

1. माइकल हसी

आईपीएल में सीएसके के पहले मैच में 11 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था, जिसमें माइकल हसी भी शामिल थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम को 240 रन तक के स्कोर तक पहुंचाने के लिए 54 गेंदों पर 106* रन की बढ़िया पारी खेली थी। उनकी इस पारी की मदद से चेन्नई ने मैच को 33 रन से जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications