'IPL छोड़ लोग PSL देखेंगे...',पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारतीय लीग से टकराव को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL 2025, IPL vs PSL, Hasan Ali, Pakistan Team
IPL को लेकर हसन अली का बड़ा बयान

Hasan Ali Statement on IPL vs PSL : भारत में इन दिनों हर किसी के ऊपर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के और भी कई देशों में आईपीएल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आईपीएल के बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में वहां की लीग का आगाज होने वाला है। इस लीग के आगाज से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल vs पीएसएल को लेकर बड़ी बात कही है। हसन अली ने कहा है कि लोग आईपीएल को छोड़कर पीएसएल को देखेंगे।

Ad

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज जबसे हुआ है, तबसे वहां के फैंस इसकी आईपीएल से तुलना करते रहे हैं। कुछ पाकिस्तानी फैंस ने तो इसे आईपीएल से बेहतर भी बताया था और कुछ ने कहा था कि गेंदबाजी के मामले में पीएसएल काफी आगे है। इसी वजह से जब भी आईपीएल और पीएसएल का आगाज होता है तो दोनों ही लीगों के बारे में काफी बात होती है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से पीएसएल का आगाज लेट से हो रहा है और इसी वजह से आईपीएल से इस बार पीएसएल का टकराव हो रहा है।

IPL vs PSL को लेकर हसन अली ने क्या कहा?

पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच 11 अप्रैल को खेला जाएगा और उससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर पीएसएल की व्युअरशिप काफी अच्छी होगी। हमारा टकराव आईपीएल से हो रहा है लेकिन हमारे पास पीएसएल के लिए यही एक विंडो बचा था। परफॉर्मेंस और एंटरटेनमेंट से ही व्युअरशिप आती है। ऐसे में अगर हम पूरे पीएसएल के दौरान परफॉर्म करेंगे तो लोग आईपीएल छोड़ हमें देखेंगे। डिपेंड करता है कि पीएसएल किस तरह से जाता है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल को होगा। छह-टीम वाले टूर्नामेंट में 11 अप्रैल से 18 मई तक 34 मैच होंगे। पहले मैच में गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड की टक्कर दो बार की चैंपियंस लाहौर कलंदर्स से होगी। पाकिस्तान में पीएसएल के मैच भारत के समयानुसार रात 8:30 बजे से खेले जाएंगे। भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications