4 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में अपनी पारी की पहली तीनों गेंदों पर जड़े छक्के, पैट कमिंस भी लिस्ट में हुए शामिल 

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

Indian Premier League Records: आईपीएल में फैंस का उत्साह उस समय कई गुना बढ़ जाता है, जब किसी बल्लेबाज के बल्ले से गगनचुंबी छक्का निकलता है। वहीं, अगर कोई बैटर मैदान पर उतरते ही पहली तीनों गेंदों पर छक्का लगा दे तो इससे बेहतरीन और क्या ही हो सकता है। गुरुवार को IPL 2025 के सातवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस ने यही काम किया।

Ad

उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ क्रीज पर उतरते ही पहली तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के उड़ाए और एक खास लिस्ट में शामिल हो गए। दरअसल, कमिंस चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी पारी की पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाए हैं। इस आर्टिकल में हम उन चारों खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने IPL में अपनी पारी की पहली तीनों गेंदों पर छक्के लगाए हैं।

4. पैट कमिंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2025)

पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला, जिसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में कमिंस ने बल्ले से यादगार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और पारी की पहली तीनों गेंदों पर छक्के लगाए। ये छक्के उन्होंने शार्दुल ठाकुर के ओवर में जड़े थे। कमिंस 4 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए।

3. एमएस धोनी बनाम मुंबई इंडियंस (IPL 2024)

आईपीएल के पिछले सीजन का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच को सीएसके ने 20 रन से जीता था। इस मुकाबले में धोनी ने 4 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी की पहली तीनों गेंदों पर छक्के लगाए थे।

2. निकोलस पूरन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2023)

आईपीएल 2023 के 58वें मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बल्ले से जमकर कहर बरपाया था। LSG के इस बल्लेबाज ने SRH के विरुद्ध खेलते हुए महज 13 गेंदों पर 44* रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी की शुरुआत में पूरन ने पहली तीनों गेंदों पर छक्के लगाए थे, वो ओवर अभिषेक शर्मा ने फेंका था।

1. सुनील नरेन बनाम आरसीबी (IPL 2021)

IPL में सबसे पहले ये कारनामा सुनील नरेन ने करके दिखाया था, जो इस मेगा इवेंट में KKR के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2021 में आरसीबी के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मुकाबले में नरेन ने जिन पहली गेंदों का सामना किया, उस पर छक्का लगाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली थी और केकेआर ने मैच को 4 विकेट से जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications