ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल 2023 (IPL) से अपना नाम वापस ले लिया है। पैट कमिंस अब आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करने के लिए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है।पैट कमिंस की अगर बात करें तो वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। पिछले सीजन उनके लिए कुछ मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। हालांकि अब वो अगले सीजन नहीं खेलेंगे।पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट की वजह से आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला कियापैट कमिंस ने एक ट्वीट के जरिए अपने आईपीएल में नहीं खेलने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,मैंने अगले साल के आईपीएल में नहीं खेलने का मुश्किल फैसला किया है। अगले 12 महीने कई सारे इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं जिसमें टेस्ट और वनडे शामिल हैं। इसलिए एशेज सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप से पहले मैं रेस्ट लेना चाहूंगा।इसके बाद पैट कमिंस ने एक और ट्वीट किया और केकेआर फ्रेंचाइजी का आभार जताया। उन्होंने कहा,केकेआर ने मेरी बात को समझा और इसके लिए धन्यवाद। टीम के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ काफी शानदार हैं। उम्मीद है कि मैं जल्द ही टीम में वापसी करूंगा।Pat Cummins@patcummins30Thanks so much to @KKRiders for their understanding. Such a terrific team of players and staff and I hope I can get back there ASAP 4068213Thanks so much to @KKRiders for their understanding. Such a terrific team of players and staff and I hope I can get back there ASAP 💜💜आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की तारीख का ऐलान पहले ही हो चुका है। आगामी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। आगामी मिनी ऑक्शन में प्रत्येक टीम कम से कम 5 करोड़ की रिज़र्व राशि के साथ ऑक्शन शुरू करेगी क्योंकि सैलरी पर्स को बढ़ाकर 95 करोड़ कर दिया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ अधिक है। यदि कोई फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करती है या रिलीज़ करती है, तो पर्स बैलेंस और भी बड़ा हो सकता है।