PBKS owner Preity Zinta and Yuzvendra Chahal: आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुंह से जीत छीन ली, पंजाब ने महज 111 रन बनाए और इसके बावजूद जीत दर्ज की। इस मैच मे जीत में युजवेंद्र चहल का अहम रोल रहा, जिन्होंने अपनी फिरकी के कमाल से चार विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।
पंजाब किंग्स की जीत के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल की खूब तारीफ की और उनके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बेहतरीन पोस्ट लिखी। प्रीति जिंटा का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।
प्रीति जिंटा ने शेयर की युजवेंद्र चहल के साथ 16 साल पुरानी तस्वीर
प्रीति जिंटा ने अपने एक्स हैंडल पर युजवेंद्र चहल के साथ तीन तस्वीरें शेयर कीं हैं। पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रीति के साथ कुछ युवा खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिसमें युजवेंद्र चहल भी हैं। दूसरी तस्वीर में प्रीति जिंटा चहल को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में प्रीति और चहल एक ट्रॉफी पकड़े हैं, दोनों मुस्कुरा रहे हैं।
प्रीति जिंटा ने एक्स पर इन तस्वीरों के साथ लिखा कि यह कैसे शुरू हुआ और कैसे चल रहा है। मैं युजवेंद्र से 2009 में किंग्स कप के दौरान चंडीगढ़ में मिली। उस वक्त मैं क्रिकेट में नई थी और चहल अंडर-19 क्रिकेटर थे। इस बात को 16 साल हो गए हैं। हर साल मैंने युजवेंद्र चहल को बढ़ते और क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाते हुए देखा है। मैं हमेशा चाहती थी कि वह मेरी टीम में रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। (अब वह टीम में हैं) हमारी टीम का आखिरी खेल इस बात का उदाहरण था कि मैं चहल की फैन क्यों थी। मैं तुम्हें अपनी टीम में लाकर खुश हूं। हमेशा तुम्हें मुस्कुराते और चमकते हुए देखना चाहती हूं।'
प्रीति जिंटा हमेशा ही अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती रहती हैं। पंजाब किंग्स के अधिकतर मैच के दौरान प्रीति जिंटा को मैदान पर स्पॉट किया जाता है।