Priyansh Arya new house gift parents: दिल्ली के 24 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांश आर्य आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। प्रियांश को पंजाब ने अपने पहले ही मैच में डेब्यू का मौका दिया था, जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 47 रन बनाकर पंजाब किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, लखनऊ में खेले जा रहे LSG vs PBKS मैच में प्रियांश आर्य खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर दिग्वेश राठी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए।प्रियांश भले ही आज बल्ले से खास कमाल न दिखा पाए हों लेकिन उन्होंने पहले ही सुर्खियां बटोरने का काम कर दिया था। दरअसल , प्रियांश आर्य आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मिली राशि से अपने माता-पिता के लिए खास काम करने वाले हैं, इस बात की जानकारी उनके कोच ने दी है। चलिए आपको विस्तार से पूरी बात बताते हैं।आईपीएल से मिली रकम का इस काम में करेंगे इस्तेमाल प्रियांश आर्य को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा था। आईपीएल से मिले पैसों से वह अपने माता- पिता को आलीशान मकान बनवाकर देंगे। बता दें कि प्रियांश के माता-पिता दोनों ही पेशे से सरकारी टीचर हैं और सरकारी मकान में रहते हैं। प्रियांश के परिवार में 6 टीचर हैं। उनके पिता पवन कुमार और मां राजबाला दिल्ली में पढ़ाती हैं। View this post on Instagram Instagram Postप्रियांश के कोच संजय भारद्वाज ने बताया कि युवा खिलाड़ी के पिता ने हर वह चीज उपलब्ध कराई जो उनके करियर के लिए जरुरी थी। लेकिन उनके माता-पिता के पास खुद का घर नहीं हैं। दिल्ली में उनके पास अपना मकान नहीं है, जिसकी वजह से प्रियांश अपने माता- पिता को करोड़ों का घर गिफ्ट करने वाले हैं। कोच ने प्रियांश आर्य को सिखाए क्रिकेट के बेसिक गुरआपको बता दें कि प्रियांश आर्य के कोच संजय भारद्वाज, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के भी कोच रह चुके हैं। आर्य के जीवन में उनके कोच का अहम योगदान हैं । उन्होंने उन्हें क्रिकेट के बेसिक गुर से लेकर सब कुछ सिखाया है। अब उन्हीं से सीख लेकर प्रियांश बड़े स्तर पर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।