PBKS vs CSK: कैसे सुधरेगी चेन्नई की बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Neeraj
PBKS vs CSK, Punjab Kings, Chennai Super Kings, MS Dhoni, Shreyas Iyer
IPL 2025 के मैच के दौरान मैदान पर CSK के खिलाड़ी (photo credit- iplt20.com)

PBKS vs CSK Probable Playing 11: आईपीएल 2025 में मंगलवार के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में होना है जहां पिछले मैच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। CSK इस सीजन बहुत अच्छी लय में दिखाई नहीं दे रही है और लगातार तीन मैच हार चुकी है। PBKS की बल्लेबाजी पिछले मैच में फ्लॉप हो गई थी जिसकी वजह से ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। CSK के पास टॉप ऑर्डर में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कमी दिखाई दे रही है। हालांकि CSK की गेंदबाजी थोड़ी अच्छी दिख रही है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad

PBKS vs CSK संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: PBKS को भले ही पिछले मैच में हार मिली थी लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। सलामी जोड़ी का नहीं चल पाना उनके लिए जरूर चिंता का विषय है। खासतौर से प्रियांश आर्य को लगातार मौके मिलने के बाद भी अब तक वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाने से बचना होगा।

संभावित XII: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सुर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लोकी फर्ग्युसन।

चेन्नई सुपर किंग्स: CSK ने अब तक इस सीजन में बहुत सारे बदलाव कर चुके हैं और अब शायद उनके पास बदलाव करने के लिए बहुत अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। पिछले मैच में डेवन कॉनवे की वापसी कराई गई थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि अब भी उनके पास कुछ भारतीय नाम हैं जिन्हें बल्लेबाजी में आजमाया जा सकता है।

Ad

विजय शंकर की जगह वंश बेदी को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है क्योंकि वह काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। दुबे और वंश दोनों ही स्पिनर के खिलाफ तगड़ा प्रहार करते हैं। ऐसे में बीच के ओवर में तेजी से रन बनाए जा सकते हैं जो अभी तक CSK की सबसे बड़ी चिंता रही है।

संभावित XII: रचिन रविंद्र, डेवन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, खलील अहमद।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications