PBKS vs RCB probable playing 11: आईपीएल 2025 का रोमांचक दौर जारी है और आज दोपहर 3:30 बजे मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) आमने-सामने होंगी। शुक्रवार की रात दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थीं जहां PBKS ने जोरदार जीत हासिल की थी। RCB को करारी हार देने के बाद अब उनकी निगाहें अपने घर में दबदबे को बनाए रखने पर होगी। दूसरी ओर RCB ने इस सीजन चारों अवे मैच जीते हैं तो वे भी इस लय को जारी रखना चाहेंगे।
मुल्लांपुर की पिच अब तक बल्लेबाजों के लिए आसान रही है, लेकिन यहां पिछला मैच काफी लो स्कोरिंग थ्रिलर था। PBKS केवल 111 रन बनाने के बाद भी मैच जीत गई थी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
PBKS vs RCB संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो फिल सॉल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी। तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल की वापसी कराई जा सकती है जिनका इस्तेमाल पिछले मैच में नहीं हुआ था। मिडिल ऑर्डर में लगातार फेल हो रहे लियाम लिविंगस्टोन की जगह पर युवा जैकब बेथेल को मौका मिल सकता है।
संभावित XII: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
पंजाब किंग्स: पिछले मैच में PBKS ने कुछ बदलाव किए और शानदार रिजल्ट हासिल किया था। हरप्रीत बराड़ को सीजन में पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने विकेट चटकाए। ग्लेन मैक्सवेल को लगातार खराब फॉर्म के कारण बेंच पर बैठा दिया गया। ये संकेत है कि अब मैक्सवेल के लिए प्लेइंग 11 में वापसी काफी कठिन होगी। मार्कस स्टोइनिस ने उनकी जगह पिछला मैच खेला था। ओपनिंग जोड़ी में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है। गेंदबाजी आक्रमण में भी कुछ छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए।
संभावित XII: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, ज़ेवियर बार्लेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।