PBKS vs RR: रियान पराग की वजह से अंतिम गेंद पर हुआ ड्रामा, संजू सैमसन का रिएक्शन हो गया वायरल

Neeraj
संजू सैमसन का रिएक्शन हुआ वायरल (photo credit- iplt20.com)
संजू सैमसन का रिएक्शन हुआ वायरल (photo credit- iplt20.com)

PBKS vs RR last ball drama: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में अंतिम गेंद पर खूब ड्रामा देखने को मिला। लोकी फर्ग्यूसन ने इस गेंद पर चौका लगा दिया था और राजस्थान 50 रन से यह मैच जीत गई थी। जब सभी खिलाड़ियों को जीत का जश्न मनाना चाहिए था उसी समय यह देखने को मिला कि अंपायर ने सभी को रोक दिया। इस दौरान तीसरे अंपायर कुछ चेक करने लगे। शुरुआत में तो किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि रियान पराग की वजह से यह अफरातफरी का माहौल बना है।

Ad

आखिरी गेंद पर थर्ड अंपायर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि क्या चार खिलाड़ी 30 यार्ड की सर्कल में थे या नहीं। काफी लंबे समय तक चेक करने के बाद यह दिखाई पड़ा कि रियान पराग शायद सर्किल के बाहर थे। हालांकि रिप्ले में यह भी दिखाई दिया कि जब तक जोफ्रा आर्चर ने गेंद डाली थी तब तक वह सर्किल के अंदर आ चुके थे। हालांकि उनका सर्किल के बाहर होना और गेंद पड़ने तक सर्किल में आना यह कंफर्म करने में थर्ड अंपायर को काफी टाइम लग गया। वनिंदु हसरंगा और यशस्वी जयसवाल मैदान पर खड़े अंपायर से बातचीत करते दिखे। पराग ने भी आकर कुछ सफाई प्रस्तुत की लेकिन मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर के निर्णय का इंतजार कर रहे थे।

जब यह सब हो रहा था तब राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अपनी जगह से हिल भी नहीं रहे थे। कुछ देर तक सैमसन खड़े रहे और सब कुछ देखते रहे। फिर उन्होंने वहीं बैठ जाना उचित समझा। बड़े आराम से सैमसन विकेट के पीछे अपनी जगह पर बैठे रहे और यह सारा ड्रामा देखते रहे। तीसरे अंपायर ने तसल्ली कर लेने के बाद जब बताया कि यह गेंद वैलिड थी तो वहीं पर मैच को समाप्त घोषित किया गया। सभी खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाए। रियान की गलती और सैमसन का इस तरह आराम से बैठे रहने वाला रिएक्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस नो बॉल से दोनों ही टीमों को फर्क नहीं पड़ने वाला था और मैच का परिणाम भी इससे नहीं बदलता।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications