SRH vs CSK मैच से पहले हैदराबाद स्टेडियम की काटी गई बिजली, बिल नहीं भरने की वजह से की गई कार्रवाई

हैदराबाद स्टेडियम की काटी गई बिजली (Photo Credit - BCCI)
हैदराबाद स्टेडियम की काटी गई बिजली (Photo Credit - BCCI)

आईपीएल 2024 (IPL) का 18वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में होगा। हालांकि इससे पहले ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इस मैच के एक दिन पहले हैदराबाद स्टेडियम की बिजली काट दी गई। बकाए बिल का भुगतान नहीं करने की वजह से ये कार्रवाई की गई है।

Ad

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने साउथ फर्स्ट से बातचीत के दौरान बताया कि रात 8 बजे स्टेडियम की बिजली काटी गई। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है ताकि मैच के आयोजन में कोई व्यवधान ना पड़े।

बकाए बिल को लेकर लंबे समय से चल रहा है विवाद

तेलंगाना स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन की तरफ से 20 फरवरी को ही बकाए बिल को लेकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को एक नोटिस भेजा गया था। एसोसिएशन से कहा गया था कि वो 15 दिन के अंदर 1.63 करोड़ के बकाए बिल का भुगतान कर दें। साउथ फर्स्ट के मुताबिक ये मामला पहली बार 2022 में उठा था, जब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 3.05 करोड़ रुपए के बकाए के लिए नोटिस भेजा गया था। स्टेडियम मैनेजमेंट ने तब ये मामला कोर्ट में उठाया था। उस वक्त कोर्ट ने पॉवर कार्पोरेशन को बिजली बहाल करने का आदेश दिया था और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को आधा बिल जमा करने को भी कहा था।

एसोसिएशन ने सारे पैसे तो जमा कर दिए थे लेकिन उन्होंने 1.63 करोड़ के सरचार्ज में छूट की मांग की थी। एचसीए ने स्टेडियम में कोई मैच ना होने का हवाला देकर इन पैसों को माफ किए जाने की मांग की थी। हालांकि पॉवर कार्पोरेशन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था और कहा था कि इस तरह का कोई नियम नहीं है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications