Preity Zinta Hugged Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार (5 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। दोनों टीमें मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के सामने नजर आईं। दो मैचों से लगातार जीत रही पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से हार गई। चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में हराने वाली राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा।
हार के बाद भी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने खिलाड़ियोंं और फैंस का दिल जीत लिया। प्रीति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं यह खास वीडियो।
प्रीति जिंटा और श्रेयस अय्यर का खास वीडियो हुआ वायरल
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बाद, प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें सभी खिलाड़ियों से मिलते देखा जा सकता है। उन्होंने मैदान पर जाकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगाया और उनका हौसला बढ़ाया। वहीं उसके बाद वह सभी खिलाड़ियों से बात करती हुई नजर आईं। इसके बाद, अपनी टीम को फ्लाइंग किस देते हुए वहां से रवाना हो गईं। फैंस प्रीति जिंटा के सौम्य व्यवहार की हमेशा ही तारीफ करते हैं। इसी तरह वह अपने समय में बॉलीवुड में छाई रही हैं, आज तक फैंस उनकी सुंदरता के दीवाने हैं।
पंजाबी लुक में नजर आईंं प्रीति जिंटा
शनिवार को पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की मालकिन प्रीति जिंटा नजर आईं। वह आईपीएल के इस सीजन में पहली बार स्टेडियम में नजर दिखीं। पंजाबी कुड़ी अवतार में प्रीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सफेद सूट पहन रखा था और माथे पर बिंदी भी थी। प्रीति जब भी अपने घरेलू मैदान पर आती हैं तो दर्शकों को टीशर्ट देती हैं। इस बार भी यह जारी रहा। उन्होंने बाहर आकर स्टैंड्स में दर्शकों के लिए टीशर्ट फेंके।