सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होकर मौजूदा आईपीएल संस्करण से बाहर हो गए। भुवनेश्वर कुमार की जगह युवा गेंदबाज पृथ्वी राज यारा को हैदराबाद ने अपने साथ शामिल किया है। सनराइज़र्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने यह जानकारी दी है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने इस आईपीएल में अब तक सिर्फ 3 विकेट ही लिए थे।सनराइज़र्स हैदराबाद ने ट्वीट कर लिखा, "भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण ड्रीम11 आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए भुवनेश्वर की जगह टीम में पृथ्वी राज यारा शामिल होंगे।"यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमेंभुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल खिलाड़ी की घोषणाबाएं हाथ के गेंदबाज पृथ्वी राज यारा पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का हिस्सा थे। 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने कोलकाता की ओर से सिर्फ दो मुकाबले खेले और इस दौरान एक विकेट अपने नाम किया। आपको बता दें पृथ्वी राज यारा घरेलु क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अब तक 11 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 39 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 लिस्ट ए मैचों में 15 विकेट भी हासिल किए हैं।अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के लिए आईपीएल 2020 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। वह अपने पहले दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्होंने एक विकेट लिया लेकिन 4 ओवरों का अपना कोटा पूरा नहीं कर सके।Update 🚨Bhuvneshwar Kumar is ruled out of #Dream11IPL 2020 due to injury. We wish him a speedy recovery!Prithvi Raj Yarra will replace Bhuvi for the remainder of the season.#OrangeArmy #KeepRising— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 6, 2020गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर की अगुवाई में सनराइज़र्स हैदराबाद ने अब तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।