3 भारतीय बल्लेबाज जो IPL 2025 में यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स टीम में कर सकते हैं रिप्लेस

Neeraj
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

Yashasvi Jaiswal potential replacements in RR: स्टार युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को टखने में चोट लगी है। मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार जायसवाल अब इससे बाहर हो चुके हैं। मुकाबले से एक दिन पहले ही आयी चोट की उनकी इस खबर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को भी परेशान किया होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन मार्च के अंत में शुरू होना है। ऐसे में जायसवाल कि ये चोट फ्रेंचाइजी के लिए सिरदर्द पैदा कर सकती है। फिलहाल उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस पर ही लगेगा। अगर जायसवाल की चोट इतनी गंभीर हुई कि वह आगामी IPL सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए तो राजस्थान को उनका रिप्लेसमेंट खोजना होगा। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन भारतीय बल्लेबाजों पर जो राजस्थान में जायसवाल की जगह ले सकते हैं।

Ad

#3 आयुष म्हात्रे

मुंबई के ही इस 17 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित किया है। मुंबई के लिए काफी कम उम्र में ही तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चुके आयुष एक आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज हैं। तीनों फॉर्मेट में ही उनकी बल्लेबाजी लगभग एक सी रहती है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सबसे कम उम्र में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

Ad

आयुष को रोहित शर्मा की तरह ही पुल शॉट लगाने के लिए भी जाना जाता है। अगर जायसवाल फिट नहीं हुए तो उनकी जगह आयुष परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

#2 पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ का करियर काफी बेहतरीन तरीके से उठा था, लेकिन पिछले कुछ साल उनके लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। फिटनेस के साथ ही मैदान से बाहर के विवादों ने भी उनके करियर को चोट पहुंचाई है। हालांकि, अब शॉ अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं और उन्हें बस एक मौके की तलाश है। अगर जायसवाल बाहर होते हैं तो राजस्थान उन्हें मौका देकर उनके करियर को नया जीवन दे सकती है। राहुल द्रविड़ के साथ काम करके शॉ एक बार फिर अपना पुराना चार्म वापस हासिल कर सकते हैं।

#1 उर्विल पटेल

उर्विल पटेल ने घरेलू सीजन में एक से बढ़कर एक आक्रामक पारियां खेली हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लिस्ट ए और टी-20 फॉर्मेट दोनों में ही उर्विल ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपनी हर पारी से एक स्टेटमेंट दिया। IPL की नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन उनके लिए एक अच्छा मौका राजस्थान से आ सकता है। अगर जायसवाल नहीं खेल पाए तो राजस्थान को आक्रामक ओपनर के रूप में उर्विल को आजमा लेना चाहिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications