Indian Players Hit Hundred in Fourth Inning IPL Career: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है, जहां हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाने का मौका मिलता है। कई युवा खिलाड़ी इस मेगा लीग में अपनी छाप छोड़ने के बाद अपने देश की राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय करने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टीम में भी इसके कई उदाहरण हैं।
IPL 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में जिस युवा बल्लेबाज ने सभी का दिल जीता, वो प्रियांश आर्या थे। उन्होंने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। प्रियांश ने ये कारनामा अपने आईपीएल करियर की सिर्फ चौथी इनिंग में करके दिखाया। हालांकि, उनसे पहले भी कुछ भारतीय प्लेयर्स 5 से कम पारियों में आईपीएल में शतक लगा चुके हैं। चलिए जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियो के बारे में जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की चौथी पारी में शतक ठोका है।
3. प्रियांश आर्या बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2025)
युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। इससे पहले वह दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से कोहराम मचा चुके थे। फैंस को उम्मीद थी कि प्रियांश इस मेगा लीग में भी जबरदस्त पारियां खेलेंगे और हुआ भी ऐसा ही है। प्रियांश ने टूर्नामेंट के 22वें मैच में महज 39 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया था। अपनी 103 रन की पारी में प्रियांश ने 9 बड़े छक्के और 7 चौके लगाए। उनकी पारी की मदद से पंजाब ने इस मैच को 18 रन से जीता।
2. पॉल वल्थाटी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2011)
पूर्व बल्लेबाज पॉल वल्थाटी ने अपने आईपीएल में कुल चार सीजन खेले। आईपीएल 2009 में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने को मिले थे। इसके बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा बन गए थे और करियर की चौथी पारी में सीएसके के खिलाफ हुए मुकाबले में 63 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने 6 विकेट से मैच जीता था।
1. मनीष पांडे बनाम डेक्कन चार्जर्स (IPL 2009)
अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ एक शतक लगाया है, जो कि उन्होंने चौथे मैच में लगाया था। डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में पांडे ने 73 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए थे। पांडे की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने मैच को 12 रन से जीता था।