टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद अब आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक रिटेन और ट्रेड किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा है। आईपीएल 2023 को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और खिलाड़ियों को रिलीज़ और रिटेन करने में लगी हुई हैं। साथ में दूसरी टीमों के साथ ट्रेड के जरिये खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर रही हैं।पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने हाल में ही मयंक अग्रवाल (Mayani Agarwal) को हटाकर आगामी आईपीएल सत्र के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अपना कप्तान नियुक्त किया है। वहीं ऐसे कयास भी लग रहे हैं कि शायद पंजाब की फ्रेंचाइजी मयंक को रिलीज़ भी कर सकती है। इसी बीच पंजाब किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) की एक तस्वीर साझा की है। बेयरेस्टो की इस तस्वीर को एडिट करके बनाया गया है। यह तस्वीर हाल ही में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद शेयर की थी। पंजाब की फ्रेंचाइजी ने बेयरेस्टो की इस तस्वीर के साथ 'फ्रेंड्स' शो के अभिनेता का एक सीन जोड़कर मीम बनाया है।तस्वीर को शेयर करते पीबीकेएस ने कैप्शन में लिखा,सॉरी जॉनी View this post on Instagram Instagram Postपंजाब किंग्स के शेयर की गई इस तस्वीर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली रही है। एक फैन ने कमेंट करके हुए लिखा, प्लीज बेयरेस्टो को रिलीज़ मत करना। वहीं कई सारे फैन फ्रेंचाइजी से बेयरेस्टो को रिटेन करने की गुहार लगा रहे हैं। चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे बेयरेस्टोगौरतलब है कि इंग्लिश टीम का यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया था लेकिन टीम घोषित होने के कुछ ही घंटों बाद बेयरेस्टो लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल गए थे। इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था और एलेक्स हेल्स को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर में टीम में जगह दी गई थी।