Preity Zinta support Punjab Kings team: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है, दोनों टीमें मोहाली के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के सामने नजर आ रही हैं। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अबतक खेले दो मैच में दो जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये सीजन की पहली भिड़ंत है। वहीं इस मैच मे संजू सैमसन की भी कप्तान के तौर पर वापसी हो गई है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा भी आई हैं। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
टीम को सपोर्ट करने पहुंची प्रीति जिंटा
आईपीएल फ्रेन्चाइजी पंजाब किंग्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अक्सर पंजाब किंग्स के मैच के दौरान मैदान पर नजर आती हैं। अधिकतर मैच में वो अपनी टीम को चियर करने के लिए आती हैं। प्रीति जिंटा आईपीएल के पूरे सीजन के दौरान अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियां बटोरती हैं।
प्रीति जिंटा खूबसूरती के साथ- साथ नेटवर्थ के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। आईपीएल के 18 वें मुकाबले में भी प्रीति जिंटा अपनी टीम को सपोर्ट करती हुईं नजर आ रही हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
प्रीति जिंटा की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जिंटा की नेट वर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है। पंजाब किंग्स की मालकिन होने के अलावा उनकी कमाई के कई और जरिए हैं, वह एक प्रोड्यूसर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक साल में करीब 12 करोड़ रुपये कमाती हैं। वहीं प्रीति जिंटा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'दिल से' की थी। उनकी यह पहली फिल्म 1998 में आई थी। प्रीति जिंटा अपने समय की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, वहीं आज भी वह अपने लुक्स और फिजिक के मामले में अन्य अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं।