पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, KKR के भी युवा खिलाड़ी ने मचाया धमाल; टीम को मिली 6 ओवर में जीत

केकेआर के युवा बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी (Photo Credit_iplt20.com)
केकेआर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Photo Credit_iplt20.com)

Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में इस वक्त रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस टूर्नामेंट में 26 दिसंबर को मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के एक युवा बल्लेबाज ने जबरदस्त पारी खेलकर तहलका मचा दिया। जहां इस बल्लेबाज ने कमाल की पारी खेलकर अपनी तरफ ध्यान आकर्षित किया है।

Ad

जी हां...डिपेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने कमाल की पारी खेलते हुए सिर्फ 18 गेंद में अपनी फिफ्टी लगाकर अपनी टीम मुंबई को सिर्फ छठे ओवर में तूफानी जीत दिला दी। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में गुजरात जॉयंट्स के स्टार बल्लेबाज शाहरुख खान ने भी धमाकेदार शतक लगातर गुजरात के फैंस को खुश कर दिया है।

Ad

अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंद में ठोकी फिफ्टी

विजय हजारे ट्रॉफी में 26 दिसंबर को मैच खेले जा रहे हैं। जहां मुंबई और अरुणाचल प्रदेश के बीच अहमदाबाद में ग्रुप सी का मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम को 32.2 ओवर में सिर्फ 73 रन के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद मुंबई 74 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी और आयुष म्हात्रे बैटिंग करने उतरे। रघुवंशी आते ही अरुणाचल के गेंदबाजों पर टूट पड़े और 9 चौके व 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेलकर टीम को सिर्फ 5.3 ओवर में 9 विकेट से जीत दिला दी।

शाहरुख खान ने लगाया तूफानी शतक

वहीं तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे एक अन्य मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शाहरूख खान ने कमाल कर दिखाया। तमिलनाडू की टीम से खेल रहे शाहरुख खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 85 गेंद में 13 चौके और 7 छक्को की मदद से नाबाद रहते हुए 132 रन कूटे। शाहरुख खान की इस पारी के बूते तमिलनाडू ने 47-47 ओवर के इस मैच में अपने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 284 रन बनाकर यूपी के सामने 285 रन का लक्ष्य रखा है। शाहरुख खान के अलावा उनकी टीम में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications