Punjab Kings IPL 2025 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए सबसे खतरनाक दिख रही टीम पंजाब किंग्स (PBKS) 25 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बीते रविवार को ही IPL 2025 का पूरा शेड्यूल घोषित किया गया है। 22 मार्च से सीजन की शुरुआत होगी लेकिन, पंजाब का पहला मैच 25 मार्च को होने वाला है। अपने पहले ही मैच में पंजाब को अहमदाबाद जाना होगा और वहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलना होगा। पहले दो मैच लगातार अवे खेलने के बाद पंजाब की टीम लगातार दो घरेलू मैच खेलेगी। उनका पहला घरेलू मैच सीधे अप्रैल में पड़ेगा और यह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा।पिछले कुछ सीजनों की तरह इस बार भी पंजाब धर्मशाला में भी मुकाबला खेलने वाली है। हालांकि, इस बार वे दो की बजाय तीन मुकाबले धर्मशाला में खेलेंगे। यह उनका दूसरा घरेलू मैदान होगा। लीग चरण के उनके अंतिम चार में से तीन मैच धर्मशाला में होंगे। इस तरह अंतिम चरण में उन्हें घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ मिलेगा। धर्मशाला में होने वाले पंजाब के मैच लगातार शेड्यूल किए गए हैं तो ऐसे में पंजाब को लगातार तीन हम मैच खेलने का भी एडवांटेज मिल जाएगा। इस सीजन पंजाब इकलौती ऐसी टीम होगी जो अपने घर में लगातार तीन मैच खेलने का मौका पाएगी। पंजाब की टीम इस सीजन मुंबई इंडियंस से केवल एक बार भिड़ेगी।PBKS के IPL 2025 के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल25 मार्च: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स – अहमदाबाद1 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स – लखनऊ5 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – मुल्लानपुर8 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – मुल्लानपुर12 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स – हैदराबाद15 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – मुल्लानपुर18 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स – बेंगलुरु20 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – मुल्लानपुर26 अप्रैल: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स – कोलकाता30 अप्रैल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स – चेन्नई4 मई: पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – धर्मशाला8 मई: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – धर्मशाला11 मई: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस – धर्मशाला16 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स – जयपुर