IPL 2025 : केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा, युजवेंद्र चहल को लगा लिया गले; वीडियो आया सामने

प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को लगाया गले (photo credit: x.com/hiit_man45)
प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को लगाया गले (photo credit: x.com/hiit_man45)

Preity Zinta hugs Yuzvendra Chahal after win over KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने धूम मचा दी। अपने घरेलू मैदान पर पंजाब की टीम ने सिर्फ 111 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। यह मैच मुल्लानपुर में खेला गया था। इस मैच में पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पंजाब किंग्स की पारी पर प्रीति जिंटा बेहद खुश नजर आईं। प्रीति जिंटा ने मैच के बाद युजवेंद्र को गले लगाकर शाबासी दी, प्रीति जिंटा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको दिखाते हैं प्रीति जिंटा का यह वीडियो। यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया।

Ad

जीत के बाद प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को लगाया गले

जीत के बाद फ्रैंचाइजी की को-ओनर प्रीति खुशी से झूम उठीं। मैच खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा मैदान पर पहुंची, जहां उन्होंने युजवेंद्र को गले लगाकर शाबासी दी और उनसे बातचीत की। यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आया। फैन्स ने उनके और खिलाड़ियों के बीच के बॉन्ड की तारीफ की। वीडियो में वह क्रिकेटर से बात करते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं और मैच के बारे में बात कर रही हैं। वहीं वीडियो में प्रीति मैच के रोमांच को फिर से जी रही थीं और एक्साइटमेंट को बयां करते हुए अपने कांपते हाथों को दिखा रही थीं।

Ad

फैंस हमेशा ही प्रीति जिंटा की तारीफ करते रहते हैं। उनकी टीम मैच जीते या हारे वह कभी अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला कम नहीं करती हैं। वहीं पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया था।

फिल्म लाहौर से बॉलीवुड में करेंगी कमबैक

वहीं प्रीति जिंटा की बात करें तो वह अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक थीं, इतनी उम्र होने के बाद भी प्रीति जिंटा की सुंदरता में कोई कमी नहीं आई है। प्रीति जिंटा फिलहाल राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाहौर 1947 से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए तैयार हैं, इस प्रोजेक्ट से वह लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications