Preity Zinta Visits Swarn Mandir Amritsar Instagram Post: पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस दौरान प्रीति जिंटा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। फैंस उनके सौम्य व्यवहार की खूब तारीफ करते हैं। फैंस का मानना है कि उनकी टीम हारे या फिर जीते लेकिन वह अपनी टीम पर किसी भी प्रकार का दवाब नहीं बनाती हैं। पांच अप्रैल को पंजाब किंंग्स को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया था।
फैंस हमेशा ही उनके नेचर की खूब तारीफ करते हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा अमृतसर स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने पहुंची, उन्होंने इस बात की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट के साथ-साथ उन्होंने अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
रामनवमी के दिन स्वर्ण मंदिर गई थीं प्रीति जिंटा
गुरुवार सुबह प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नजर आ रही हैं। उन्होंने मंदिर के दर्शन करने के बारे में अपनी भावानाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि पिछले कुछ सालों में मैंने कई बार स्वर्ण मंदिर जाने की कोशिश की, लेकिन हर बार कुछ न कुछ ऐसा हुआ कि मैं नहीं आ पाई। इस बार कुछ अलग था। बाबा जी ने मुझे बुलाया और सारे रास्ते खुल गए। रामनवमी के शुभ दिन पर मुझे स्वर्ण मंदिर में उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। लंबी यात्रा, नींद न आने और जेट लैग के बाद मैं काफी थक गई थी लेकिन जैसे ही मैंने मंदिर में प्रवेश किया, पूरी थकावट खत्म होने के साथ-साथ मुझे एनर्जी महसूस होने लगी। मंदिर में उपस्थित सभी लोगों की सामूहिक ऊर्जा और आस्था जादुई थी।
प्रीति जिंटा ने की मंदिर प्रबंधन की तारीफ
प्रीति जिंटा ने पोस्ट के कैप्शन में मंदिर प्रबंधन की तारीफ करते हुए लिखा कि मंदिर प्रबंधन को मेरा दिल से आभार, परिसर को साफ-सुथरा रखने और स्वादिष्ट प्रसाद के लिए। दिल से उन सभी लोगों का शुक्रिया जो शानदार मुस्कान और शुभकामनाओं के साथ मेरा स्वागत करने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े थे।