रविचंद्रन अश्विन ने पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मांकडिंग के जरिये जोस बटलर को आउट किया था। इस बार रविचंद्रन अश्विन के रवैये का साथ नहीं देने की बात दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कही थी। बाद में रविचंद्रन अश्विन की बात से रिकी पोंटिंग सहमत हुए थे। ताजा मामला आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मैच का है जहाँ रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए आरोन फिंच को रनआउट करने का मौका छोड़ दिया और मांकडिंग की चेतावनी दी।रविचंद्रन अश्विन जब गेंदबाजी कर रहे थे तभी आरोन फिंच क्रीज से बाहर निकल गए। इस दौरान अश्विन वहीं रूप गए और गेंद नहीं फेंकी। उन्होंने फिंच को क्रीज के अंदर ही रहने की नसीहत देते हुए आउट नहीं किया। आरोन फिंच अपनी धुन में क्रीज छोड़कर निकल गए थे। इस घटना को देखकर डगआउट में रिकी पोटिंग के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान देखी गई। हालांकि अश्विन ने फिंच को आउट नहीं किया लेकिन चेतावनी देकर बता दिया कि अगली बार मैं आपको आउट कर दूंगा।यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहररविचंद्रन अश्विन ने पहले ऐसा किया हुआ हैरविचंद्रन अश्विन ने पिछले आईपीएल में जोस बटलर को इस तरह आउट किया था। बटलर पंजाब की धुनाई कर रहे थे और पंजाब को विकेट लेने की जरूरत थी। इस दौरान बटलर क्रीज से बाहर निकल गए जिसका फायदा अश्विन ने उठाया और उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन की काफी आलोचना हुई लेकिन वह इस बात पर टिके रहे कि जब नियमों में ऐसे आउट करने का प्रावधान है, तो खेल भावना की बात ही नहीं आती।Reaction from Ponting after Ashwin giving the Mankad Warning to Finch. 😅#RCBvDC #Mankind #ashwin pic.twitter.com/y4fUnT8q0T— Live CricVideos™ (@live_cricvideos) October 5, 2020रविचंद्रन अश्विन जब दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े तो कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि इस तरह आउट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद अश्विन ने फिर नियमों की बात कही तो रिकी पोंटिंग उनकी बातों से सहमत हुए थे। फिंच को आउट करने का मौका गंवाने के बाद आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट किया और कहा कि रन आउट करने का मौका गंवा दिया। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को आसानी से पराजित कर मैच जीत लिया।Run-out opportunity missed. #Finch #Ashwin #IPL2020— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 5, 2020