Rahul Dravid Heart Winning Gesture RR vs KKR: क्रिकेट जगत में जब भी जेंटलमैन खिलाड़ियों का जिक्र होता है, उसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच रह चुके दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम जरूर शामिल किया जाता है। संन्यास लेने के बावजूद द्रविड़ आज भी अपने उसी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2025 में भी राहुल अपने खास जेस्चर की वजह से लोगों का दिल जीत रहे हैं, जिसका नजारा हमें राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के बाद देखने को मिला। चोटिल होने के बावजूद बैसाखी के सहारे मैदान के अंदर जाकर द्रविड़ विपक्षी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी की प्रशंसा करते नजर आए और उन्हें बधाई भी दी।आईपीएल 2025 से पहले राहुल द्रविड़ की अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई और इस बार उन्हें हेड कोच की भूमिका सौंपी गई। इससे पहले वह बतौर खिलाड़ी और मेंटर टीम के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, सीजन के आगाज से पहले द्रविड़ बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो गए लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे और टीम के साथ जुड़े। उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान व्हीलचेयर में खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते देखा गया। वहीं जरूरत पड़ने पर वह बैशाखी के सहारे चलते-फिरते भी नजर आए।राहुल द्रविड़ ने क्विंटन डी कॉक को सराहाराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की अहम भूमिका रही। डी कॉक ने पारी की शुरुआत करते हुए 61 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। मैच खत्म होने के बाद जब डी कॉक वापस डगआउट की तरफ जा रहे थे, तभी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें रोका और उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। इस दौरान द्रविड़ बैशाखी का सहारा लिए नजर आए।राजस्थान रॉयल्स को मिली लगातार दूसरी हारआईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खास नहीं रही है। केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलने से पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी टीम को 44 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में टीम को जल्द ही अपने प्रदर्शन में सुधार लगाना होगा, नहीं तो प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है। आरआर को अपना अगला मैच 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।