Vaibhav Suryavanshi IPL Debut : आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू किया और आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड बना दिया। वैभव सूर्यवंशी ने अपना डेब्यू भी काफी धमाकेदार तरीके से किया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसी वजह से वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच सैराज बहुतुले ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वैभव सूर्यवंशी गेंदबाज को नहीं देखते हैं कि सामने कौन सा गेंदबाज है। वो केवल गेंद को देखते हैं।
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा मिले इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया और डेब्यू मैच में ही धमाल मचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बन दिया। वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे और पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को 80 मीटर लम्बा छक्का लगाकर सभी को चौंका दिया। इसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने अगले ओवर में आवेश खान को निशाना बनाया और छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। वैभव महज 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
वैभव सूर्यवंशी गेंदबाज की परवाह नहीं करते हैं - सैराज बहुतुले
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वैभव सूर्यवंशी को लेकर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि वैभव सूर्यवंशी बहुत बेहतरीन बच्चा है। मेरे हिसाब से उसके पास लगभग 360 डिग्री का गेम है। इस उम्र में भी उनके पास जिस तरह का एप्रोच है, वो काफी डॉमिनेटिंग है। वो अपने शॉट्स खेलना चाहते हैं। उन्हें ऐसा नहीं महसूस होता है कि वो किसी खास गेंदबाज के सामने खेल रहे हैं। उनकी थ्योरी यह है कि गेंद को देखो और हिट करो।
आपको बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। टीम एक बार फिर से आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना पाई।