Sanju Samson to miss RCB Match: आईपीएल के इतिहास के पहले संस्करण की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए 18वां सीजन बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है। राजस्थान के लिए ये सीजन अब तक काफी निराश करने वाला रहा है। जहां उन्हें एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। इन लगातार हार के बीच राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए एक और बुरी खबर आ रही है।
जी हां... राजस्थान रॉयल्स को अगले मैच से पहले करारा झटका लगा है। जहां रॉयल्स को अगले मैच में भी अपने कप्तान संजू सैमसन की कमी खलेगी। जानकारी के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल पाएंगे। खुद फ्रेंचाइजी ने स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया है। ऐसे में रॉयल्स के लिए अगले मैच में फिर से राह आसान नहीं रहेगी।
राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल रिकवरी से गुजर रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स के चुनिंदा मेडिकल स्टाफ के साथ टीम के होम बेस पर ही रहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान संजू सैमसन हुए थे चोटिल
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पिछले ही दिनों दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव आ गया था। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।। संजू सैमसन अपनी इसी इंजरी की वजह से अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। अब उन्हें टीम के अगले मैच को भी मिस करना पड़ेगा। ऐसे में ये राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है। सैमसन के ना होने से वैभव सूर्यवंशी को आरसीबी के खिलाफ भी पारी की शुरुआत का मौका मिल सकता है, जिन्होंने 14 वर्ष की उम्र में लीग में डेब्यू कर इतिहास रचा था।
राजस्थान रॉयल्स की स्थिति इस आईपीएल सीजन में काफी खराब दिख रही है। जहां वो अब तक खेले गए अपने कुल 8 मैच में से केवल 2 मैच जीत सकी है। तो वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में टीम 4 अंक और -0.633 के नेट रन रेट के साथ 8वें स्थान पर है।