IPL 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम में पड़ी फूट? कोच राहुल द्रविड़ ने किया सच का खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन (Image credits:IPLT20)
राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन (Image credits:IPLT20)

Rahul Dravid Broke Silence Rift with Sanju Samson: आईपीएल 2025 में दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 32वां मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/5 का स्कोर खड़ा किया। आरआर ने टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर 188 रन ही बनाए और मैच टाई रहा। मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से निकला।

Ad

अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर से पहले आरआर की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कुछ फैंस कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन के बीच दरार की अटकलें लगा रहे हैं।

Ad

क्या है पूरा मामला

वीडियो में सुपर ओवर की शुरुआत से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के कोच, कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। सैमसन डगआउट के पास टहल रहे थे। एक खिलाड़ी ने संजू सैमसन से चर्चा मे भाग लेने का इशारा किया तो संजू ने हाथ से इशारा करते हुए शामिल होने से इंंकार किया।

Ad

इसके बाद संजू सैमसन के फैंस को लगा कि द्रविड़ और आरआर के कप्तान के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ फैंस ने तो संजू से चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने पर विचार करने का आग्रह किया। अब द्रविड़ ने इस पर अपना बयान दिया है।

Ad

राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी

द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स टीम में दरार की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा,

"संजू और मेरे बीच सब ठीक है। ऐसी खबरों का कोई मतलब नहीं है। कोई गलतफहमी या विवाद नहीं है। सभी एक टीम की तरह टूर्नामेंट पर ध्यान दे रहे हैं।"

अगर आईपीएल 2025 में आरआर के प्रदर्शन की बात करें तो टीम के लिए सीजन कुछ खास नहीं रहा है। संजू सैमसन पहले तीन मैचों में बतौर इंपैक्ट प्लेयर शामिल हुए थे और टीम की कमान रियान पराग के हाथों में थी। टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं और टीम को 2 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। आरआर का अगला मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications